DESH KI AAWAJ

नसीराबाद के केन्द्रीय विधालय के प्राथमिक विभाग मे किया वृक्षारोपण

नसीराबाद के केन्द्रीय विधालय के प्राथमिक विभाग मे किया वृक्षारोपण

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । केंद्रीय विद्यालय नसीराबाद के प्राथमिक विभाग में शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रताप सिंह एजीई बी/आर नसीराबाद उपस्थित रहे । कार्यक्रम में प्राचार्य आरसी मीणा ,उप प्राचार्य देवेंद्र सुकरिया और मुख्याध्यापक अजय कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।वृक्षारोपण कार्यक्रम में अतिथियों और बच्चों के द्वारा लगभग 100 पौधे लगाए गए । इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा केंद्रीय विद्यालय नसीराबाद की प्रशंसा करते हुऐ कहाँ कि विधालय परिवार द्बारा विधालय में बहुत ही उत्कृष्ट कार्य करवाए जा रहे हैं ।उसी के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम मनाया गया और उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आगे भी विधालय के विकास कार्यों मे पूरा सहयोग देने की बात कही ।कार्यक्रम में प्राचार्य ने अतिथियों को मनी प्लांट देकर के स्वागत एवं सम्मान किया गया और साथ प्राचार्य ने बच्चों को भी पेड़- पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।उप प्राचार्य द्वारा भी बच्चों को प्रोत्साहन दिया गया और उनके द्वारा यह भी बताया गया कि जो भी पौधे लगाए जा रहे हैं उनकी उन्हें अच्छे से देखभाल भी करनी है। मुख्याध्यापक अजय कुमार ने बताया की प्राथमिक विभाग में आम ,जामुन अमरूद और कटहल के फलों के पौधे लगाए गए और उनके साथ -साथ बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के इनडोर और आउटडोर फूलों के पौधे भी लगाए गए। कार्यक्रम के अंत में अजय कुमार मुख्याध्यापक ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम के सफल संचालन में प्राथमिक विभाग के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा ।कार्यक्रम का संचालन हीरालाल मीणा द्वारा किया गया।

admin
Author: admin