पायलट बोले- सियासत आग का दरिया है तैर के पार करना है, भारी हुजूम के साथ अजमेर से यात्रा शुरू
पायलट बोले- सियासत आग का दरिया है तैर के पार करना है, भारी हुजूम के साथ अजमेर से यात्रा शुरू
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । अजमेर टोंक से राजस्थान के कांग्रेस के विधायक सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा का आगाज हो गया है । सचिन पायलट ने यात्रा की शुरुआत से पहले जमकर इशारों ही इशारों में अपने विरोधियों पर निशाना साधा और कहा कि सियासत आग का दरिया है और उसमें तैर के जाना है । साथ ही पायलट ने 2013 की हार भी याद दिलवाई ।
अजमेर से राजस्थान के कांग्रेस के विधायक सचिन पायलट की जन संघर्ष यात्रा का आगाज हो गया है । पायलट ने कहा कि ये यात्रा राजस्थान के युवाओं के संघर्ष की यात्रा है ।
जनता के बीच जाने की यात्रा
सचिन पायलट ने कहा कि यह यात्रा जनता के बीच जाने की यात्रा, युवाओं की आवाज उठाने की यात्रा, आरपीएससी से कई युवाओं ने नौकरी के लिए तैयारियां की, लेकिन लगातार हुए पेपर लीक जिसके चलते उन्हें हुई पीड़ा, पेपर लीक भ्रष्टाचार मामलों में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए थी उतनी नहीं हुई ।
फिर वसुंधरा राजे को घेरा
पायलट ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरोध में यह यात्रा निकाली जा रही है । इस यात्रा के जरिए बेहतर व्यवस्था बनाने की मांग है, पेपर लीक मामले में पहले भी कहा गया कोई अधिकारी कोई नेता शामिल नहीं, लेकिन फिर आरपीएससी मेंबर गिरफ्तार हुए, ऐसा दोबारा ना हो ऐसे में हम मैदान में उतरे हैं, साथ ही पायलट ने कहा कि वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए घोटाले और भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिए ।
विरोधियों को दिया जवाब
सचिन ने कहा कि हमारी निष्ठा पर हमारे विरोधी भी सवाल नहीं उठा सकते । स्वर्गीय पायलट साहब और मैं खुद रहा बहुत पदों पर, एक फूटी कौड़ी का आरोप मुझ पर कोई नहीं लगा सकता, पायलट ने आगे कहा- यह आरोप लगा रहे हैं और आरोप हेमारामजी पर लगा रहे हैं ।जो इंदिरा जी के समय जेल में गए 6 बार विधायक रहे मंत्री, अखबार में छपे या नहीं छपे, जनता सब जानती है.