DESH KI AAWAJ

ग्राम पंचायत मंड्रेला में पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया ने लगाई विकास कार्यों की झड़ी

ग्राम पंचायत मंड्रेला में पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया ने लगाई विकास कार्यों की झड़ी

ग्राम बोला की ढाणी में पूर्व सरपंच रेशम चौधरी के निवास स्थान पर कुछ दिनों पहले ही पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया में जनसुनवाई कि थी उसमें पूर्व कृषि मंडी सदस्य प्यारेलाल बोला ने विधायक को क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया था जिसके तुरंत बाद विधायक ने इन मामलों पर संज्ञान लेते मंड्रेला ग्राम पंचायत में 1500000 रुपए की स्वीकृति जारी करें हैं जिससे क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है इस मौके पर युवा नेता विमलेश बोला ने विधायक जेपी चंदेलिया को धन्यवाद ज्ञापित किया,

admin
Author: admin