प्रसूता की मौत मामले में बनी सहमति
दो नर्स को किया एपीओ
प्रसूता की मौत मामले में बनी सहमति,
दो नर्स को किया एपीओ।
पारस हॉस्पिटल मामले में आखिरकार बनी सहमति नर्स को किया एपीओ वही बॉडी का करवाया गया पोस्टमार्टम और हॉस्पिटल के खिलाफ की जाएगी उचित कार्रवाई। एक बार फिर ग्रामीण विरोध प्रदर्शन पर उतरे चिड़ावा सरकारी हॉस्पिटल में ग्रामीणों का लगा जमावड़ा तो महिलाएं भी पीछे नहीं रही महिलाओं में भी काफी रोष देखा गया चिड़ावा के सभी आला अधिकारी हॉस्पिटल पहुंचे और ग्रामीणों के कुछ जिम्मेदार व्यक्तियों को बैठाकर समझाईस की गई तब जाकर आपस में सहमति बनी । अब देखने वाली बात यह रहेगी कि क्या वाकई में पीड़ित परिवार को सरकार से कुछ मुआवजा मिल पाता है या नहीं और पारस हॉस्पिटल पर क्या कार्रवाई होती है