कड़ाके की ठंड से जन जीवन हुआ बेहाल
कड़ाके की ठंड से जन जीवन हुआ बेहाल
भादरा, 7 जनवरी (नियामत) : भादरा क्ष्रेत्र में कड़ाके की ठंड व शीतलहर सामान्य जन जीवन को बेहाल कर रही हैं। इन दिनों राते काफी सर्द हो रही है तो शीतलहर के चलने व सूरज के बादलों में छिपे रहने से दिन में भी सर्दी धूजणी छुड़ा रही हैं। क्षेत्र में गत 23 दिसंबर से मौसम के बदले मिजाज में घने कोहरे, बादलवाही, आसमान पर बादलों की मौजूदगी, कभी कभार बीच में कुछ घंटे हल्की धूप,शीतलहर का प्रकोप जैसी बन रही परिस्थितियों ने जन जीवन को हैरान परेशान व बेहाल कर रखा हैं । इलाके में आज का दिन भी बेहद ठंडा रहा हैं। बाजारों में भीड़ कम रही। दुकानदार भी अपनी दुकानों के आसपास कई जगहों अलाव तापते दिखे। कई अन्य जगहों पर भी लोग ठंड से बचाव के लिए अलाव तापते रहे।आसमान में बादलवाही के चलते लोग धूप को तरसते रहे। वहीं शीतलहर भी दिन भर धूजणी छुड़ाती रही हैं। काफी लोग बिना काम के घर से बाहर नहीं निकल कर घर पर ही बिस्तरों में दुबके रहने को मजबूर हैं। सर्द मौसम ने मजदूर व गरीब तबके के साथ साथ सबकी दिनचर्या को प्रभावित कर रखा हैं। रात से आ रही औस खेतों में खड़ी फसलों के लिए उपयोगी कही जा रही है, हालांकि किसान वर्ग मावठ की बरसात का इंतजार कर रहा हैं और मौसम विभाग के पूर्वानुमानों पर नजर रखे हुए हैं।
फोटो- ठंड से बचाव के लिए अलाव तापते लोग


