शीतल जल को तरस रहे हैं लोग प्रशासन की अनदेखी
शीतल जल को तरस रहे हैं लोग प्रशासन की अनदेखी
पंडित पवन भारद्वाज /दिव्यांग जगत
शाहजहांपुर ग्राम पंचायत शाहजहांपुर के बीच मार्केट में बना बस स्टैंड वही पर युवा शक्ति केंद्र यहां पर हर रोज भारी भीड़ का रहता है आना जाना यहां पर बनी हुई है एक पानी की टंकी जिस पर लिखा हुआ है शीतल जल प्याऊ सोचने की बात यह है की इस मे एक बूंद पानी नहीं आता जंग के कारण ना जाने कितने दिनों से खराब पड़े हुए हैं गर्मियों के दिन शुरू हो गए हैं और पानी की व्यवस्था को देखते हुए राहगीर हो रहे हैं परेशान पीने की पानी की व्यवस्था और उसकी टंकी का रखरखाव आप देख सकते हैं इस टंकी की क्या है हालत ग्राम पंचायत शाहजहांपुर के सरपंच से निवेदन है पानी की व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू करवाने की लगाई गुहार
