भटियानी में पेंशन सत्यापन शिविर एवं ग्राम सभा का हुआ आयोजन
भटियानी में पेंशन सत्यापन शिविर एवं ग्राम सभा का हुआ आयोजन
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम भटियाणी में वार्षिक पेंशन सत्यापन से वंचित पेंशनर्स के लिए मंगलवार को शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें भटियाणी , झड़वासा व लोहरवाड़ा ग्राम पंचायत के वंचित पेंशनरों का सत्यापन किया गया। साथ ही ग्राम सभा का आयोजन भी किया गया। जिसमें भारतीय संविधान की शपथ भी दिलाई गई। शिविर में सरपंच कौशल्या देवी तेला , ग्राम विकास अधिकारी बाबूलाल प्रजापत, कनिष्ठ सहायक भेरूलाल मेघवाल , ऑपरेटर सोनू रील, कनिष्ठ सहायक सुनीता चौधरी , विद्यालय सहायक पुखराज टांक व ग्राम रोजगार सहायक गुलाबचंद सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे ।