पंचायत समिति उप प्रधान पिकअप व क्रेटा की टक्कर में घायल
पंचायत समिति उप प्रधान पिकअप व क्रेटा की टक्कर में घायल
भादरा,10 सितंबर (नि.ज.) गांव करणपुरा के पास शुक्रवार को एक क्रेटा गाड़ी व पिकअप में हुई टक्कर के चलते क्रेटा में सवार भादरा पंचायत समिति के उप प्रधान बलवान फगेड़िया को चोटे आई है वहीं उनके साथ उनके मित्र राकेश पूनियां को भी मामूली चोट आई है। दुर्घटना के बाद दोनों घायलों को राजकीय चिकित्सालय भादरा लाया गया,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रैफर किया गया। हिसार में उपचार के चलते दोनों घायलों का सीटी स्केन करवाया गया है, जहाँ दोनों के स्वास्थ्य में सुधार होने का समाचार है।