जाट संसद के संयोजक पलसानियां व कलवानियां का भादरा में किया भव्य स्वागत
जाट संसद के संयोजक पलसानियां व कलवानियां का भादरा में किया भव्य स्वागत
-नियामत जमाला-
भादरा, 22 सितम्बर/ अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक रामअवतार पलसानियां व पी.एस. कलवानिया का मंगलवार सायं भादरा आगमन पर स्थानीय आर्य समाज भवन में जाट समाज संस्थान द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह की अध्यक्षता जाट समाज संस्थान भादरा के अध्यक्ष बलवंत सिंह सहू ने की तथा विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक रामअवतार पलसानियां व पी.एस.कलवानियां, संस्थान के संरक्षक लादूराम जेवलिया, रामस्वरूप कस्वां, राजेन्द्र कुलड़िया,अधिवक्ता राजेन्द्र बेनीवाल, दीवान सिंह खोथ थे। कार्यक्रम में भादरा जाट समाज संस्थान के विशिष्टजनों ने माल्यार्पण कर व पगड़ी पहनाकर दोनों अतिथियों का स्वागत करते हूए स्मृति चिह्न भेंट किए। अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक रामअवतार पलसानियां तथा पी.एस. कलवानियां ने इस अवसर पर जाट समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने का आह्वान करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति का आह्वान किया तथा आगामी अंतरराष्ट्रीय जाट संसद का राजस्थान में भव्य आयोजन करवाने की योजना बताई। समारोह में वक्ताओं ने समाज को एकजुट रहने पर बल देते हुए देश के विकास में जाट समाज की सार्थक भूमिका निभाने पर बल दिया। समारोह का संचालन दिलीप सिंह बलौदा ने किया। कार्यक्रम में नंद करण बेनीवाल ,सुल्तान मावलिया, सुभाष पूनियां, सुनील बेनीवाल, सुनील बेनीवाल शिवपुरा, हेमंत झोरड़, जयवीर झोरड़, वीरेंद्र झोरड़, रविंद्र मोठसरा, जगदीश पूनियां, विजेन्द्र बेनीवाल ,नरेश ,नवीन झाझड़िया,दीपचंद चौधरी आदि सहित जाट समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। इस अवसर पर अतिथियों व जाट समाज के प्रबुद्ध जनों ने स्थानीय जाट चौक पर वीर तेजाजी को पुष्पांजलि भी अर्पित की।
फोटो-जाट समाज संस्थान के कार्यक्रम का दृश्य