DESH KI AAWAJ

ओवरलोड ट्रक ने मारी टक्कर महिला की मौत

ओवरलोड ट्रक ने मारी टक्कर महिला की मौत

लक्ष्मण वर्मा / दिव्यांग जगत
कस्बे के समीपवर्ती ग्राम नांगलबानी बस स्टैंड के समीप प्रतापगढ़ की ओर से आ रहे पत्थरों से भरे ओवरलोड ट्रोले नें एक महिला सहित तीन को टक्कर मार दी जिससे टोला असंतुलित होकर दीवार से टकराकर पलट गया महिला की वहीं पर मौत हो गई बाकी 3 को थानागाजी अस्पताल से जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया । ग्रामीणों ने बताया कि नए बस स्टैंड पर तेज गति से आ रहे ट्रोलें नें महिला को टक्कर मार दी , फिर वह प्याऊ की दीवार से टकरा गया , जिससे दीवार पर बैठे पवन पुत्र मेवाराम गुर्जर ओमप्रकाश पुत्र राधेश्याम गुर्जर सुनील पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी नांगलबानी की टक्कर लगने के कारण घायल हो गये। दुर्घटना के बाद ट्रोले का ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया ।वहीं ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर के रोड को जाम कर दिया जिस पर थानागाजी उपखंड अधिकारी डॉ नवनीत कुमार थाना अधिकारी वीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की समझाइश कर जाम खुलवाया , वहीं घायलो को उपचार व मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक मदद दिलवाने का आश्वासन दिया गया

admin
Author: admin