DESH KI AAWAJ

पंचायत सहायक भर्ती से बेरोजगार रहे विधार्थी मित्रो की 30 को जयपुर में आक्रोश रैली व धरना प्रदर्शन

पंचायत सहायक भर्ती से बेरोजगार रहे विधार्थी मित्रो की 30 को जयपुर में आक्रोश रैली व धरना प्रदर्शन

संविदा सेवा नियमोें मे शामिल कर रोजगार देने की है प्रमुख मांग

सुखराम मीणा/दिव्यांग जगत

अलवर- पंचायत सहायक भर्ती-2017 से वंचित रहे बेरोजगार विद्यार्थी मित्रों की प्रदेश कार्यकारिणी के प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र सिंह तँवर ने बताया कि को संविदा सेवा नियम में शामिल करने की मांग की हमारी प्रमुख मांग है। प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष ओमप्रकाश टांक व महासचिव हँसमुख जैन का कहना है कि गहलोत सरकार ने संविदा कर्मियों को नियमित करने के लिए नया केडर जारी किया है। लेकिन प्रदेश में 6500 वंचित विद्यार्थी मित्रों को इस नए केडर से दरकिनार किया गया है। पंचायत सहायक भर्ती-2017 से वंचित रहे बेरोजगार विद्यार्थी मित्रों ने 2006- 2007 से 30 अप्रैल 2014 तक सरकारी विद्यालय में अल्प मानदेय में कार्य किया है एवं पंचायत सहायक भर्ती से वंचित रहे विद्यार्थी मित्रों को भी संविदा कैडर में शामिल कर संविदा सेवा नियमो मे शामिल किये जाने की मांग की प्रमुखता से की गई है।
उपाअध्यक्ष रामनिवास शर्मा के अनुसार 27,000 पंचायत सहायक के साथ बेरोजगार 6500 विद्यार्थी मित्रों को भी संविदा कैडर में कार्यरत शब्द मे छूट प्रदान कर पूर्व राजकीय अनुभव के आधार का लाभ देकर रोजगार की मुख्य धारा शामिल करने की मांग की गयी है कांग्रेस घोषणा पत्र के अनुसार।

“आने वाली 30 जनवरी को बेरोजगार विधार्थी मित्र शिक्षक संघ व बेरोजगार विधार्थी मित्र संघर्ष समिति के तत्वावधान मे जयपुर के शहिद स्मारक से विधान सभा टी पॉइंट तक विशाल रैली और धरना प्रदर्शन किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें अनुभव प्रमाण पत्र सहित सभी बेरोजगार विधार्थी मित्र साथियो का 30 जनवरी को संघर्ष के मैदान में अपने हक और स्वाभिमान के लिए जयपुर पहुँचना अनिवार्य है”
सुखराम मीणा
वरिष्ठ मीडिया प्रभारी
बेरोजगार विधार्थी मित्र शिक्षक संघ

सभी जिला,ब्लॉक अध्यक्षों व आम विधार्थी को कार्यकारिणी का सारगर्भित संक्षिप्त संदेश-

  1. सभी जिला अध्यक्षों से निवेदन है की सभी जिला अध्यक्ष अपने अपने जिलों व ब्लॉको से अधिक से अधिक संख्या मे अपने साथियो के साथ अपना हक और स्वाभिमान की लडाई हेतु अपने अधिक से अधिक साथियो सहित जयपुर की धरा पर 30 जनवरी को प्रात: 10 बजे अनिवार्य रूप से पहुँचे।
  2. सभी जिला अध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष अपने साथ अपने जिले व ब्लॉको का बैनर जरूर लाए साथ ही प्रत्येक विधार्थी मित्र पट्टी या तक्कती भी साथ लेकर आये ताकि अपनी माँगो को बैनर या तकती के साथ प्रदर्शन कर सके।
  3. मातृ शक्ति एवं महिला विधार्थी मित्र अधिक से अधिक संख्या में पहुँचे ताकि सरकार को मजबूरन होकर हमारे प्रति स्कारातमक फ़ैशला ले सके, हमने मंथन भी किया है की हमारा असफल होने का प्रमुख कारण महिलाओ विधार्थी मित्रो द्वारा अपनी सक्रिय साझेदारी नही निभाना अत: अधिक से अधिक विधार्थी मित्र महिलाओ को उनके परिवार के एक अन्य सदस्य सहित आना अनिवार्य रूप से जरूरी है।
  4. जितना अधिक से अधिक हमारे पास संख्याबल होगा उतना ही हमारा काम होने की प्रबल संभावना है तो कार्य कारिणी द्वारा बार बार आग्रह किया जाता है कि अधिक से अधिक विधार्थी मित्र 30 को जयपुर पहुँचे ।
  5. सबसे खास व अहम बात पिछले कई दिनों से 8-10 सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष व कार्य कारिणी सदस्यों में विजेंद्र सिंह, हँसमुख जैन, बजरंग सिंह, महेंद्र मकराणा, रामनिवास शर्मा, टेक चंद, कमल तँवर, ओम प्रकाश टांक आदि द्वारा मंत्रियो व अधिकारियों से मुलाकात के बाद एक बात निकल कर सामने आई है की आपके आकड़े हमारे पास पूर्णतया उपलब्ध नहीं है। तो इस संदर्भ में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने अधिकारियों व मंत्रियो को इस संदर्भ में अवगत कराया की धरने मे आपको अनुभव प्रमाण पत्र व आधार कार्ड व पुर्ण जानकारी के साथ आपको मय कागजात इसकी फाइल बनाकर सौप दी जायेगी। अत: आम बेरोजगार विधार्थी मित्रों को सूचना के तहत प्रस्तावित 30 जनवरी के धरने व रैली के प्रस्तावित कार्यक्रम में सभी विधार्थी मित्रो को अवगत कराया जाता हैं की सभी साथी धरने में अपने विधार्थी मत्र अनुभव प्रमाण पत्र व आधार कार्ड फोटो प्रति पर अपने पूर्ण पते व मोबाइल नो. सहित व्यक्तिगत उपस्थित होकर कार्यकारिणी के सदस्यों को जमा कराये जयपुर में 30 जनवरी को। ताकि उनकी फाइल बनाकर उसी दिन मुख्य मंत्री कार्यालय व सचिवालय में जमा कराई जा सके यदि उस दिन कोई भी साथी व्यक्तिगत उपस्थित ना होकर अपने अनुभव प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की फोटो प्रति मय पते व फोन सहित जमा नही करवा पाया तो वो जिम्मेदारी खुद बेरोजगार विधार्थी मित्र की होगी इसका खामियाजा अनुउपस्थित होने वाले विधार्थी मित्र को चुकाना होगा इसमें कार्यकारिणी का कोई दोष नही होगा इस बात से आप भली भाँति पूर्णरूप से पहले ही सूचित हो लेवे।
admin
Author: admin