एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक संध्या में दी प्रस्तुतियां
एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक संध्या में दी प्रस्तुतियां
भादरा, 16 अगस्त ( नियामत जमाला ): राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती समारोह पर आयोजित श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रमों के तहत एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक संध्या का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भादरा के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमपाल सिंह ने की तथा मुख्य अतिथि तहसीलदार जय कौशिक थे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सागरमल छिंपा, भंवरू खां पूर्व पार्षद, मालचंद राजपुरोहित व भिरानी प्रधानाचार्य ओमप्रकाश मौजूद थे। कार्यक्रम में सुरेंद्र प्रताप बेनीवाल ने स्वरचित कविताओं के माध्यम से शहीदों की शहादत पर प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम में विशनाराम स्वामी ने नृत्य के रूप में शानदार प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि तहसीलदार जय कौशिक ने आजादी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वीर शहीदों के योगदान के बारे में बताया ।भंवरु खान ने भी एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमपाल सिंह ने शिक्षा के महत्व व नशे के उन्मूलन पर बल दिया। मालचंद राजपुरोहित ने शहीदों के विचारों को जीवन में उतारने पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता ओम सुड्डा ने किया।
फोटो_ एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में सम्बोधित करते सीबीईओ भादरा ( नियामत )