झडवासा मे एसएमसी व एसडीएमसी समिति की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
झडवासा मे एसएमसी व एसडीएमसी समिति की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद उपखण्ड के झड़वासा ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एसएमसी व एसडीएमसी समिति की एक दिवसीय बैठक सरपंच भँवर सिंह गौड की अध्यक्षता में क्षमता अभिवर्धन एवं सुदृढ़ीकरण कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला
प्रभारी अब्दुल आहद ने बताया की इस कार्यशाला में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य कौशल्या यादव ने एसएमसी व एसडीएमडी और भामाशाहों के अथक प्रयासों से रसोई व टीन शेड निर्माण, खेल मैदान में अतिक्रमण हटाने सहित बाउंड्री निर्माण, मुख्य मंत्री जन सहभागिता से हॉल निर्माण और ग्राम पंचायत से ब्लॉक लगवाने और स्टेज बनवाने सहित अन्य कई विकास कराने पर प्रकाश डालने सहित आगामी कार्य योजना पर बताया।
इसके साथ ही मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राकेश कटारा ने भी उपस्थित सदस्यों को एसएमसी व एसडीएमसी के गठन के नियम, शर्त, अधिकार, कर्तव्य, विद्यालय विकास में सदस्यों की सक्रिय भूमिका के निर्वहन, सदस्यों में जागरूकता उत्पन्न करने तथा उनकी क्षमताओं के विकास पर प्रकाश डाल कर स्टार प्रोजेक्ट के तहत उक्त समितियों के क्षमता अभिवर्द्धन एवं सुदृढ़ीकरण हेतु गतिविधियों व वित्तीय प्रबंधनों पर भी चर्चा जानकारी दी । साथ ही
पूर्व में किये गए विद्यालय विकास की समीक्षा कर आगामी विद्यालय विकास योजना भी तैयार की गई । इसके लिये सभी सदस्यों से सुझाव भी लिए गए।
इस मौके पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा एसएमसी अध्यक्ष देवकरण गुर्जर व उपाध्यक्ष मांगीलाल जाट को ब्लॉक स्तर पर दूसरे स्थान पर
आने पर एक मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र भी दिया गया और उद्बोधन में बताया की शिक्षा और चिकित्सा में मानव द्वारा की गई कोई भी सेवा से हमारा परमार्थ और स्वार्थ दोनों में सुधार तो आता ही है साथ ही इसके परिणाम और शुकुन काफी सकारात्मक होते है।
साथ ही एसएमसी व एसडीएमसी द्वारा कार्यशाला में सबको आश्वास्त किया गया अगली बार ब्लॉक ही नही जिले में भी प्रथम स्थान प्राप्त करने की कोशिश की जाएगी । हम सभी विद्यालय विकास मे कभी पीछे नही रहेंगे।