DESH KI AAWAJ

जिला कलेक्टर के निर्देश पर नसीराबाद मे शुद्ध के लिए युद्द अभियान की टीमें जांच में जुटी

जिला कलेक्टर के निर्देश पर नसीराबाद मे शुद्ध के लिए युद्द अभियान की टीमें जांच में जुटी

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद उपखण्ड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जिला कलेक्टर अंश दीप सिंह के आदेशानुसार शुद्ध के लिए युद्द अभियान के तहत 19 व 20 अक्टूबर को उपखण्ड नसीराबाद क्षेत्र में खाद्य पदार्थ विनिर्माण एवं विक्रय केंद्रों की जांच की जा रही है । इस दौरान मिठाईया बनाने की प्रक्रिया, खाद्य पदार्थों की स्वच्छता एवं गुणवत्ता के साथ ही निर्माण और विक्रय स्थल की एवं कर्मचारियों की सफाई की भी जांच की जाएगी । इसी क्रम में वज़न तोलने वाली मशीन, पेट्रोल , डीज़ल पम्प आदि की जांच भी की जाएगी और किसी भी प्रकार की कमी,खराबी गुणवत्ता में कमियों के पाए जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सैंपल लेकर कार्यवाही की जाएगी । उपखण्ड में नसीराबाद शहर, रामसर तथा श्रीनगर क्षेत्रों हेतु अलग टीमें जांच करेंगी । इसके अंतर्गत नसीराबाद शहर में तहसील दार नसीराबाद, और सिटी थानाधिकारी कल्पना सिंह राठौड़ द्वारा जांच की जा रही है , वही श्रीनगर क्षेत्र में विकास अधिकारी, नायब तहसील दार और श्रीनगर थानाधिकारी को जांच टीम में शामिल किया गया है । जबकि रामसर में नायब तहसीलदार नसीराबाद, सदर थानाधिकारी हेमराज सिंह गुर्जर और उप निरीक्षक सदर थाना द्वारा शुद्ध के लिए युद्द अभियान के अंतर्गत खाद्य पदार्थों की जांच के लिए लगाया गया है ।

admin
Author: admin