DESH KI AAWAJ

आंदोलन के 2 वर्ष पूरे होने पर बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति की जनसभा कल 13 सितंबर को नेठराना में

आंदोलन के 2 वर्ष पूरे होने पर बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति की जनसभा कल 13 सितंबर को नेठराना में
-नियामत जमाला-
भादरा, 11 सितंबर /: बिजली कम्पनियों की मनमानी व बिजली दरों एवं बिलों में भारी राशि की बढ़ोतरी सहित बिजली सम्बन्धी विभिन्न समस्याओं के खिलाफ पिछले 2 वर्ष से आंदोलनरत बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति अपने आंदोलन के 2 वर्ष पूरे होने पर उपखंड के गांव नेठराना के इंदिरा चौक मे कल 13 सितंबर सायं 5 बजे विशाल जनसभा करेगी। बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति के कार्यकर्ता इस जनसभा के लिए गांवों में जनसम्पर्क भी कर रहे है। विदित रहे कि बिजली कम्पनियों की मनमानी व ब2 बिलों में भारी राशि वसूली के खिलाफ बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति ने अपने 2 वर्ष के आंदोलन में लगातार कई बार धरने दिए हैं वहीं प्रदर्शन भी किए है। 2019 में भादरा से हनुमानगढ जिला कलैक्ट्रेट तक प्रत्येक तहसील मुख्यालय से होकर 15 दिनों की ऊंट गाड़ी से जागो जनता यात्रा निकाली हैं वहीं फरवरी,मार्च 2021 में नोहर से जयपुर तक ट्रैक्टर ट्राली पर एकजुटता यात्रा निकाल कर जयपुर पहुंच कर प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा मंत्रालय को ज्ञापन दिया हैं।अपने आंदोलन में बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति एक तरफ जहाँ सरकार व विद्युत निगम के उच्चाधिकारियों को अपनी मांगों से अवगत करा रही है वहीं आम जन को भी बिजली कम्पनियों की मनमानी व बिजली बिलों में वृद्धि के खिलाफ जागरूक कर एकजुट करने का प्रयास कर है।
मुख्य मांगें:- बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति की मांगे है कि कोरोना महासंकट काल के बिजली के बिल माफ किए जाए, नाजायज बिलों को भरवाने के लिए आमजन पर कनैक्शन काटने का दबाव नहीं बनाया जाए, स्थायी शुल्क, विद्युत शुल्क, फ्यूल सरचार्ज व अन्य राशि के रूप में हो रही वसूली तुरंत बंद की जाए, प्रत्येक परिवार को हर महीने 200 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाए, घटिया व तेज चलने वाले मीटर तुरंत हटाए जाएं, बिजली सेवा का निजीकरण तुरंत रोका जाए, बिजली अधिनियम 2020 ख़ारिज किया जाए एवं बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति के सदस्यों पर लगाए गए झूठे मुकदमे खारिज किए जाए।

admin
Author: admin