महाशिवरात्रि पर क्षेत्र के सभी शिव मन्दिरों पर रहेगी भक्तों की भीड
महाशिवरात्रि पर क्षेत्र के सभी शिव मन्दिरों पर रहेगी भक्तों की भीड
बासक बाबा धाम स्थित शिव मंदिर पर 250 लीटर दुध व गन्ने के रस से होगा भोले का अभिषेक
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर क्षेत्र के सभी शिव मन्दिरों पर मगंलवार को भक्तों द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर भोलेनाथ को प्रसन्न करेंगे । पर्व की पूर्व संध्या पर क्षेत्र के सभी शिव मन्दिरों को आकर्षक विधुत लाईटों से सजाया गया है । रात्रि मे मन्दिरों पर भजन संध्या के आयोजन किऐ जा रहे है ।
बासक बाबा धाम पर 251 किलो दुध व गन्ने के रस से होगा अभिषेक
नसीराबाद क्षेत्र के कोटा रोड स्थित बासक बाबा धाम पर स्थापित साढे पांच फीट की आदमकद औकारेश्वर महादेव मंदिर शिवालय पर दिन मे भक्तों द्वारा पूजन व जलाभिषेक किया जायेगा वही शाम को धाम समिति की ओर से 251 किलो दुध , गन्ने का रस व हल्दी चन्दन से अभिषेक किया जायेगा । शाम को भण्डारा होगा वही रात्रि मे बहार से आये कलाकारों द्वारा भजनो की प्रस्तति दी जायेगी ।
ग्रामीण अंचलों मे भी रहेगी धूम
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नसीराबाद क्षेत्र के देरांठू , लोहरवाड़ा , भटियाणी , झडवासा , सनोद , रामसर , ढाल , श्रीनगर , बाघसुरी , नान्दला आदि मे भी पर्व पर दिन मे सत्संग व रात्रि मे भजन कीर्तन आयोजित होगे । शिव मन्दिरों मे दिन भर भक्तो की भीड रहेगी ।