जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा के सानिध्य में 18 विभागों के अफसरों का लवाजमा रहेगा मौजूद
श्रीनगर में जिला परिषद आपके द्बार शिविर कल
जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा के सानिध्य में 18 विभागों के अफसरों का लवाजमा रहेगा मौजूद
ग्रामीणों की समस्याओं का होगा मौके पर ही समाधान
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। जिला प्रमुख श्री मति सुशील कंवर पलाड़ा ने अनूठी पहल के तहत ग्रामीणों व ग्रामीण स्तर की समस्याओं का एक ही छत के नीचे तुरंत निदान करने के मकसद से जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम चलाया है। इसमें वे खुद सरकार के 18 विभागों के अफसरों के साथ पहुंचकर मौके पर आमजन की समस्याओं का समाधान करवा रही है
गत 1 मार्च को पंचायत समिति अराईं में जिला परिषद आपके द्वार शिबिर आयोजित किया जो की ऐतिहासिक रूप से सफल रहा। इसी कड़ी में बुधवार 15 मार्च को श्रीनगर प्रधान कमलेश गुर्जर की अध्यक्षता में जिला परिषद आपके द्वार शिविर आयोजित होगा। श्री नगर पंचायत समिति के विकास अधिकारी भवर सिंह चारण ने बताया कि शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण के ली गई है।

