DESH KI AAWAJ

नगरफोर्ट अस्पताल में नर्सिंगकर्मी के साथ मारपीट व सीएससी इंचार्ज डॉक्टर राजीव मीणा के साथ फोन पर की गाली – गलौच ।

नगरफोर्ट अस्पताल में नर्सिंगकर्मी के साथ मारपीट व सीएससी इंचार्ज डॉक्टर राजीव मीणा के साथ फोन पर की गाली – गलौच ।
अशोक सैनी/ दिव्यांग जगत।

टोंक । जिले के नगरफोर्ट अस्पताल में आए दिन स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट के मामले सामने आते हैं ,ऐसा ही मामला बुधवार रात्रि को नगरफोर्ट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर देखने को मिला जहां नाइट ड्यूटी कर रहे नर्सिंगकर्मी के साथ मरीज के साथ आए चार जनों ने मारपीट कर दी । व सीएससी इंचार्ज डॉ राजीव मीणा को फोन पर गाली गलौच कर धमकियां दी । जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने संबंधित थाना नगरफोर्ट में रिपोर्ट दर्ज करवाएं है । सीएससी इंचार्ज डॉ राजीव मीणा ने बताया कि बुधवार रात्रि को नगरफोर्ट निवासी आनंद बंसल, सुरेश बंसल, गुड्डू बंसल, अर्पित बंसल अस्पताल में रोगी को लेकर आए, जहां पर नाइट ड्यूटी पर कार्यरत नर्सिंगकर्मी सुरेश के साथ कहासुनी कर मारपीट शुरू कर दी । ओर मुझे फोन कॉल करके गाली गलौच कर धमकियां देने लगे । नर्सिंगकर्मी सुरेश ने बताया कि आरोपियों ने आते ही क्वार्टर के लात मार कर जाली का गेट तोड़ दिया व गेट खोलते ही इन चारों ने मेरी गिरेबान पकड़ कर बाहर खींच लिया और गाली गलौच करते हुए मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया । जिससे शरीर पर चोटें आई हैं । मारपीट से नर्सिंगकर्मी मौके पर ही बेहोश हो गया जिसका इलाज कर सभी अस्पताल कर्मी थाने पहुंचे जहां पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट कर, गाली गलौच कर राजकार्य में बाधा पहुँचाई । अस्पताल कर्मियों ने जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कि है ।
थानाधिकारी प्रभु सिंह चूड़ावत ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों की रिपोर्ट उक्त प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज की गई है । जिसकी जांच पुलिस उपाधीक्षक उनियारा कर रहे हैं ।
नगरफोर्ट. मारपीट के दौरान चोटग्रस्त नर्सिंगकर्मी सुरेश

admin
Author: admin