दिव्यांग छात्रा को नही देने दिया दूसरा पेपर,कोर्ट का करेगी रुख
तालेड़ा -आज रीट परीक्षा के दौरान तालेड़ा क्षेत्र के वेदांत कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर रीट पेपर का पेपर देने आई बून्दी जिले के देई की दिव्यांग छात्रा अनिता मीणा को केंद्र अधीक्षक द्वारा दूसरा पेपर नहीं देने दिया जबकि प्रवेश पत्र में दोनों परीक्षाओं का समय निश्चित था।
भाजपा नेता अनिल जैन ने सुनी फरियाद
सूचना पर मौके पर पहुंचकर जिला कलेक्टर एवं उपखंड अधिकारी से बात कर अवगत कराया लेकिन फिर भी दिव्यांग महिला पेपर से वंचित रह गई इस मामले को लेकर छात्रा की ओर से माननीय न्यायालय में याचिका दायर की जाएगी ।