शीतलहर से फसल खराब, किसानों ने की मुआवजे की मांग
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । जिले के ग्राम देरांठू , भटियाणी , लोहरवाड़ा , रामपुरा , हनुवंतिया , दिलवाड़ा , दिलवाड़ी सहित क्षेत्र में गत दिनों से चल रही शीतलहर व खराब मौसम मे के चलते किसान काफी परेशान है । रामपुरा से किसान सांवर जाट, समाजसेवी सुखपाल जाट, वार्ड पंच नवल शर्मा, नीरु जाट, कालूराम जाट, भूपेंद्र प्रजापत ने बताया कि क्षेत्र में चने, जौ, गेंहू व रायडा की फसल मे मोयला रोग व शीतलहर से काफी फसल खराब हो चुकी है । किसानों ने फसल खराबे का कृषि अधिकारियों से मौका मुआयना करवाकर किसानों को फसल खराबे का मुआवजा दिलवाने की मांग की है ।