DESH KI AAWAJ

सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल की तत्काल मदद कर दिया मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है का उदाहरण

सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल की तत्काल मदद कर दिया मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है का उदाहरण
-नियामत जमाला-
भादरा, 18 सितंबर / ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भादरा देहात मंडल के निर्वतमान अध्यक्ष सतपाल नेहरा व भादरा के नेहरा नर्सिंग होम फाउंडेशन की डायरेक्टर ग्राम पंचायत न्यांगल की सरपंच इकबाल जीत कोर नेहरा ने शुक्रवार की सायंकाल सालसर धाम से वापिस लौटते समय सालासर से फतेहपुर के बीच एक सड़क दुर्घटना में घायल होकर बेहोश हुए मोटरसाइकिल सवार प्रौढ शख्स की मदद कर व जान बचा कर मानवता का अनुकरणीय व प्रेरणादायक उद्हारण दिया हैं। प्रौढ के साथ एक युवक भी था किन्तु उसके ज्यादा चोट नहीं आई । दोनों रतनगढ के निवासी बताए हैं। दोनों जने मोटरसाइकिल पर जा रहे थे कि उनके अागे सड़क किनारे खड़ी कई भैंस अचानक सड़क पर आ गई जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों जने सड़क पर गिर गए हालाँकि घटना के बाद युवक तो किसी तरह स्वयं खड़ा हो गया किन्तु प्रौढ के सिर में गहरी चोट आने से वह बेहोश हो गया। यह देख अपनी गाड़ी में पीछे पीछे आ रहे ब्लॉक कांग्रेस भादरा देहात मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष सतपाल नेहरा ने बिना समय गंवाएं उसकी छाती पर जोर से मसाज करनी शुरू की वहीं नेहरा नर्सिंग होम फाउंडेशन भादरा की डायरेक्टर व ग्राम पंचायत न्यांग्ल की सरपंच इकबाल जीत कोर नेहरा ने मानवता के नाते इंसानियत का परिचय देते हुए घायल प्रौढ के मुंह में सांस देकर व हार्ट मसाज एवं हार्ट पुसिंग कर उसकी मदद की। जिससे उसे सांस आ गया। इसी दौरान वहाँ बहुत से लोग व गाड़ियां इकट्ठा हो गए। वे लोग प्रौढ को बचाने का यह प्रयास देख काफी खुश हुए। घायल प्रौढ के सिर पर साफा बांध खून को रोका तथा इसके साथ ही 108 पर फोन कर एम्बुलेंस बुला कर उसे हॉस्पिटल भिजवाया। सरपंच इकबाल जीत कोर नेहरा व सतपाल नेहरा ने इस अवसर पर वहाँ मौजूद लोगों से भी अपील की कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेल्मेट अवश्य लगाएं और मानवता के नाते सड़क दुर्घटना में घायल की हमेशा मदद करे।

admin
Author: admin