DESH KI AAWAJ

अब मनरेगा मजदूरों की वीडियो क्लिपिंग से होगी हाजिरी, प्रदेश भर में लागू करने की तैयारी शुरू

अब मनरेगा मजदूरों की वीडियो क्लिपिंग से होगी हाजिरी, प्रदेश भर में लागू करने की तैयारी शुरू

मनरेगा मजदूरों पर निगरानी के लिए अजमेर में एक नया नवाचार शुरू किया गया है,अब यहां पर वीडियो क्लिपिंग से मनरेगा मजदूरों की होगी हाजिरी

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । मनरेगा मजदूरों पर निगरानी के लिए अजमेर में एक नया नवाचार शुरू किया गया है। यहां पर वीडियो क्लिपिंग से मनरेगा मजदूरों की हाजिरी हो रही है। इस नवाचार को काफी सराहा जा रहा है। जल्द ही प्रदेशभर में इसे लागू करने की तैयारी की जा रही है। मनरेगा में कार्यस्थल पर मजदूरों की वास्तविक मौजूदगी को लेकर अजमेर के पीसांगन पंचायत समिति की 24 ग्राम पंचायतों में शुरू किए गए वीडियो क्लिपिंग को अब प्रदेश भर में लागू करने की तैयारी है। इस नवाचार को वीडियो क्लिपिंग फॉर अटेंडेंस मॉनिटरिंग सिस्टम नाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस नवाचार के बाद प्रदेश भर में मनरेगा मजदूरों की मॉनिटरिंग पूरी पारदर्शिता के साथ हो सकेगी।
मनरेगा को लेकर रोजाना नए अपडेट हो रहे हैं। राजस्थान में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत काम करने का समय 8 घंटे से घटाकर अब 7 घंटे कर दिया गया है। जिसमें अब बीच में 1 घंटे का विश्राम काल भी शामिल रहेगा।
साथ ही कई जगह मनरेगा मजदूर सुबह हाजिरी भराकर व फोटो खिंचवाकर वापस घर आ जाते है , शिकायतें आ रही है। जिस पर मजदूर के साथ मेट पर भी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

admin
Author: admin