DESH KI AAWAJ

अब अन्नदाता बनेगा उर्जावान , ईंधन कर्ता का देरांठू से हुआ शंखनाद

अब अन्नदाता बनेगा उर्जावान , इन्धन कर्ता का देरांठू से हुआ शंखनाद

किसान का विकास -देश का विकास

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम देरांठू मे रविवार को बायो फामिग प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड नसीराबाद के माध्यम से किसान मिराक्लीन फुयल कम्पनी कार्यालय का उद्बघाटन विधायक नसीराबाद रामस्वरूप लाम्बा द्बारा किया गया । नसीराबाद किसान प्रोडृसर कम्पनी के डायरेक्टर बुद्धराम फडौदा ने बताया कि इस कम्पनी के माध्यम से अन्नदाता को उर्जावान बनाने हेतू ईधन क्रांति का आगाज ( शंखनाद ) हुआ है । इस गौ ईधन क्रांति को नसीराबाद तहसील के सभी गांवों तक पहुंचाने हेतू गौ ईधन क्रान्ति वैन को मुख्य अतिथि लाम्बा के सानिध्य मे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस वैन के माध्यम से किसानों की आय बढाने व आत्म निर्भर भारत का सपना साकार करने हेतू अधिक से अधिक किसानों को जानकारी प्राप्त हो सके देना है । विधायक लाम्बा ने रवाना की गई वैन जो नसीराबाद तहसील के सभी 25 ग्राम पंचायतो मे जायेगी , ग्रामीण किसानों को इस से जुडकर गौ ईधन से किसान कैसे अपनी आय बढा सकते जानकारी लेकर , आय बढाये जुडऩे हेतू आग्रह किया है । आयोजित इस कार्यक्रम मे झडवासा सरपंच भवंरसिह राठौड़ , देरांठू सरपंच विजेन्द्र सिह राठौड़ , जनसेवा समिति अध्यक्ष जीवराज चौधरी , पूर्व सरपंच दिनेश चौधरी , कृषि मण्डी डायरेक्टर राजकुमार मेघवंशी , केकडी तहसील के एम सी एल डायरेक्टर अनिल राजोरिया , वार्ड पंच राजकुमार पाटोदी , एडवोकेट रवि चौधरी , आनन्द वैष्णव , गोपीलाल जाट , कालु धान्धा , रणजीत फडोल्या , सुवा जाट , उमराव जाट , शिवलहरी वैष्णव , जगदीश जाट , विनोद भाटी , सेठी सिह रावत सहित कम्पनी से जुडे प्रतिनिधि व किसान उपस्थित थे ।

admin
Author: admin