DESH KI AAWAJ

अब फुटबाल खेलेगी दिव्यांग बेटियां,देश का होगा नाम रोशन

एमपी की दिव्यांग फुटबाल टीम में शामिल हुई दमोह की दो बेटियां

दमोह-कुछ कर दिखाने की चाहत हो और मन में इरादा पक्का हो तो हर काम आसान भी लगने लगता है। कु छ ऐसा ही इरादा है दमोह की दिव्यांग बेटियों का जिन्होंने प्रदेश की फु टबॉल टीम अपना स्थान बना लिया है और अब नेशनल के लिए लगातार प्रयास चल रहे है।

शहर में दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित स्नेह सरोवर स्कू ल की दो बेटियां स्पेशन ओलपिंक भारत नेशनल द्वारा आयोजित वर्चुअल फु टबाल स्किल प्रतियोगिता में प्रदेश की दिव्यांग फु टबाल टीम में चयनित हुई है। हालांकि यह पूरी चयन प्रक्रिया वर्चुअल तरीके से की जा रही है, जिसमें पूरे देश के दिव्यांग खिलाड़ियों को शामिल कि या गया है। प्रदेश की फु टबाल टीम में चयनित होने के बाद प्रदेश की सात खिलाड़ियों को नेशनल टीम में शामिल होने की प्रतियोगिता में शामिल कि या गया था। जिसमें से शुक्रवार को हुए वर्चुअल दूसरे राउंड के दौरान पांच बालिकाएं चयनित हुईं जिसमें दो बेटियां दमोह की हैं। अब पांच बेटियों की चयन प्रक्रिया जारी है। इनमें से जिसका प्रदर्शन सबसे बेहतर होगा उसे नेशनल टीम में शामिल कि या जाएगा।

admin
Author: admin