DESH KI AAWAJ

देरांठू के भाषाहरडी मातेश्वरी पर होगा नवकुण्डात्मक चंडी महायज्ञ

देरांठू के भाषाहरडी मातेश्वरी पर होगा नवकुण्डात्मक चंडी महायज्ञ

15 जून से 21 जून तक सप्त दिवसीय होगा महायज्ञ

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद क्षेत्र के देरांठू मे सनोद रोड पर पहाडी पर स्थित भाषाहरडी मातेश्वरी के स्थान पर प्रथम बार समस्त ग्रामवासियों की ओर से सप्त दिवसीय नवकुण्डात्मक चंडी महायज्ञ होने जा रहा है । यह यज्ञ संत श्री बालकदास त्यागी , जनकपुरी धाम , बनारस के सानिध्य मे आयोजित किया जा रहा है । यह यज्ञ 15 जून से 21 जून तक चलेगा । यज्ञ के पूर्व ध्वज स्थापित किया गया । संत बालकदास महाराज इस क्षेत्र मे 50 यज्ञ करवा चुके है । देरांठू मे यह उनके द्वारा यह 51 वाँ यज्ञ है । इनका सकल्प 101 यज्ञ कराने का है । यज्ञ के द्बारा यह क्षेत्र के साथ पूरे विश्व मे अमन चैन रहे , जनमानस मे सुख समृद्धि बनी रही , सभी जन निरोगी रहे की कामना करते हुए यज्ञ करवा रहे है । यज्ञ हेतू देरांठू ग्राम के साथ आस पास के क्षेत्रों से भी भरपूर सहयोग मिल रहा है । भाषाहरडी मातेश्वरी के मेला क्षेत्र मैदान मे यज्ञ स्थल बनने के साथ संत स्थल आदि तैयार हो रहे है । मैला मैदान मे डिजिलेण्ड के झुले , मौत का कुआं , ट्रेन , बच्चों के आकर्षक झुले , चकरीया आदि लग चुकी है । सप्त दिवसीय यज्ञ के दौरान भगवत कथा , रासलीला आदि होगे । यज्ञ समिति द्बारा संत श्री रामदास जी महात्यागी राणोली व संत श्री रामदास जी त्यागी खारी का लाम्बा को यज्ञ के निमंत्रण हेतू श्री फल व भेट देकर यज्ञ का निमंत्रण देकर आये । यज्ञ हेतू सभी ग्राम वासियो का भरपूर सहयोग मिल रहा है । यज्ञ के पूर्व 15 जून को सुबह बगीची बैरी स्थित बालाजी मंदिर से कलश यात्रा निकली जायेगी ।

admin
Author: admin