राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न सर्किलों पर स्थापित मूर्तियों की साफसफाई कर पुष्प मालाऐ पहनायी !
![](https://divyangjagat.com/wp-content/uploads/2022/02/img-20220222-wa00198616778036800117257-1024x768.jpg)
राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न सर्किलों पर स्थापित मूर्तियों की साफसफाई कर पुष्प मालाऐ पहनायी !
=मंजू डाभी/दिव्यांग जगत
गुलाबपुरा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा स्वराज 75 के सप्ताहिक कार्यक्रम की श्रृंखला के दूसरे दिन विभिन्न सर्किलों व प्रतिमाओं की साफ सफाई व पुष्पहार पहनाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
भगवान परशुराम सर्किल , बाबा साहेब अंबेडकर सर्किल , हेपा सर्किल के बाद समापन कार्यक्रम में टेम्पू एसोशियन के सहयोग से युवाओ ने
29 मिल पर शहीद सर्किल की स्वच्छता के उपरांत माल्यापर्ण का कार्यक्रम हुआ ।
रामेश्वरदीप छापरवाल जी ने क्रन्तिकारियो का सम्मान प्रतिदिन करने की बात कही ।
इस अवसर पर सतीश पराशर , विनोद बैरवा , शंकर लाल सेन , राम भंवर सिंह , पीयूष मेवाड़ा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के संयोजक आशीष शर्मा ने बताया कि कल मशाल जुलूस निकाला जाएगा ।