DESH KI AAWAJ

नसीराबाद ग्रामीण पत्रकार संघ की बैठक हुई आयोजित

मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर

नसीराबाद ग्रामीण पत्रकार संघ की बैठक हुई आयोजित

अजमेर जिले के नसीराबाद ग्रामीण पत्रकार संघ की बैठक शुक्रवार को अध्यक्ष सत्यनारायण लक्षकार की अध्यक्षता मे नसीराबाद के पटेल उद्यान में आयोजित हुई । बैठक मे विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए जिसमें , मुख्यत ग्रामीण पत्रकारों के भूखंड आवंटन अपने अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र मे कराने हेतू प्रशासन गांव के संग शिविर से पूर्व जिला कलेक्टर व एसडीएम साहब को ज्ञापन देने । मासिक बैठक अब हर पत्रकार के अपने अपने गांव में आयोजित करने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति लिया गया । साथ ही नसीराबाद ग्रामीण पत्रकार संघ को रजिस्ट्रेशन के लिए सभी पत्रकार बंधुओं से 500 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया गया । जिन भी पत्रकार बंधुओं का रजिस्ट्रेशन शुल्क बाकी है वो भी 19 सितम्बर तक कोषाध्यक्ष को जमा कराने हेतू प्रस्ताव लिया गया । रजिस्ट्रेशन हेतू सदस्यों को आधार कार्ड की फोटो कॉपी और दो फोटो जमा कराने हेतू निर्दशित किया । आगामी जो भी मीटिंग होगी उसमें ना उपस्थित होने वाले को मीटिंग के पूर्व सूचना देनी होगी ।अनुशासन का पूरा ध्यान रखते हुए मासिक बैठके करने का निर्णय बैठक मे लिया गया । बैठक मे राजेश वर्मा झडवासा , सत्यनारायण लक्षकार न्यारा , इकरामुद्दीन रामसर , पुरणमल उदय लोहरवाड़ा , मुकेश वैष्णव देरांठू , सावंरलाल प्रजापति बाघसुरी , जितेन्द्र बन्ना बनेवडा , हीरालाल मेघवंशी आदि उपस्थित थे ।

admin
Author: admin