DESH KI AAWAJ

नसीराबाद विधायक लाम्बा ने विधानसभा में राज्यपाल महोदय के अभिभाषण पर चर्चा कर सदन के पटल पर विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरा ओर विधानसभा की विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया

नसीराबाद विधायक लाम्बा ने विधानसभा में राज्यपाल महोदय के अभिभाषण पर चर्चा कर सदन के पटल पर विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरा ओर विधानसभा की विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । राजस्थान विधानसभा मे राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा पर नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लाम्बा ने नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर सरकार को घेरा । ओर विधानसभा की विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया । जिसमे पीसांगन में राजकीय महाविद्यालय की जल्द से जल्द घोषणा कराने ,
नसीराबाद पेयजल स्कीम स्वीकृत के बाद भी आज तक काम शुरू नही होने रामसर, श्रीनग़र,झड़वासा के लिए पेयजल योजना जल्द से जल्द बनवाने ,
बिजली की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाने ,
बिजली कनेक्शनों में हो रही देरी को बंद किया जाकर किसानो को राहत प्रदान करने ,
बेवजह ट्रिपिंग बंद हो व बिजली सुचारु रूप से आए । समर्थन मूल्य पर बाजरा,गेंहू आदि फ़सलो की ख़रीद हो ।
पेयजल की समस्याओं का समाधान हो ।
स्कूलों के क्रमोन्नत की घोषणा के बावजूद अध्यापकों की भारी कमी को दूर किया जाए । बिगड़ी हुई क़ानून व्यस्था का सुधार किया जाए । छावनी परिषद की रोड लाइट ओर विभिन्न समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द हो । ख़स्ताहाल सड़कों की दशा सुधारी जाए ।
कोरोना काल के बाद बंद हुई परिवहन बसो को जल्द से जल्द सुचारु रुप से चालू कराने ,
राज्य सरकार के द्वारा बायोडीज़ल प्राधिकरण के गठन के बाद ओर कोर्ट के निर्णय के बाद भी लाइसेंस धारियों को ओर ट्रांसपोर्ट व्यवसाईयों को बेवजह परेशान किया जा रहा है ये बंद कराने के साथ अन्य विधानसभा की विभिन्न समस्याओं के लिए भी सरकार का ध्यान आकर्षित किया । ओर जल्द से जल्द समाधान के लिए सदन के पटल पर बिंदु रखे ।

admin
Author: admin