DESH KI AAWAJ

नगर पालिका गोविंदगढ़ साधारण सभा का आयोजन किया गया डॉ जी एस नरूका

नगर पालिका गोविंदगढ़ साधारण सभा का आयोजन किया गया डॉ जी एस नरूका

पंडित पवन भारद्वाज दिव्यांग जगत अलवर

अलवर आज दिनांक 25 अगस्त को नगर पालिका गोविंदगढ़ की साधारण बैठक हुई इस बैठक में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक साफिया जुबेर खान मौजूद रही बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मेठी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ई औ अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोविंदगढ़ विक्की शर्मा बैठक की प्रोसिडिंग लिखी बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें पार्षद डाँ.गिरवर सिंह नरूका ने विधायक साफिया जुबेर खान को कहां कि नगरपालिका मैं अभी बजट के अभाव में ना तो रोड लाइटें लगी हैं ना सफाई व्यवस्था वार्डों में सही तरह से हो रही है CCTV कमरे नगर पालिका क्षेत्र में लगाए जाएं उसकी मॉनिटरिंग पुलिस थाना गोविंदगढ़ से रहेगी जे ई एन की नियुक्ति की जाए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए और बाबू उनकी नियुक्ति की जाए जिससे नगर पालिका सुचारू रूप से अपना कार्य कर सकें दीपावली से पहले पूरे शहर में रोड लाइट लगाई जाए वार्ड नंबर 9 मैं जो कच्ची नालियां हैं उसको पक्की किया जाए जिससे आए दिन जो गंदगी फैलती है रोड पर गंदा पानी आता है वह बंद हो जाएगा अन्य वार्डों में भी सफाई व्यवस्था एवं नालियों की सफाई प्रतिदिन करवाई जावे जिसके लिए क्षेत्रीय विधायका ने कहां कली मैं जयपुर जा रही हूं और आपकी बजट की व्यवस्था करवाती हूं और दीपावली तक आपके पूरे शहर में रोड लाइट लगवा दी जाएंगे नालियों को पक्का करवा दिया जाएगा विकास की कोई कमी नहीं रहेगी नहीं पैसे की कमी आने दी जाएगी और नरूका ने कहा सभी पार्षदों के परिचय पत्र भी बनने चाहिए जिससे वह बता सके कि मैं पार्षद हूं नगर पालिका गोविंदगढ़ का जयपुर में जनप्रतिनिधियों के लिए रुकने की खाने के लिए रहने के लिए सरकार ने व्यवस्था कर रखी है जिसके लिए परिचय पत्र की आवश्यकता पड़ती है तब रुकने देते हैं इसके लिए अधिशासी अधिकारी ने
कहां पार्षद अपने-अपने फोटो दे दे सभी के परिचय पत्र बना दिए जाएंगे नगर पालिका क्षेत्र का पानी निकास के लिए भी प्रस्ताव रखा गया इस बैठक में विधायक साफिया जुबेर खान अजय मेठी पत्नी उर्मिला देवी अध्यक्ष नगर पालिका गोविंदगढ़ अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोविंदगढ़ विक्की शर्मा डॉक्टर गिरवर सिंह नरूका पार्षद नगर पालिका गोविंदगढ़ अलवर पार्षद अब्दुल शहीद धीरज खुराना अमित सोनी लकी सेन श्रीमती माया देवी भीम सिंह मीणा श्रीमती रेनू कमर श्रीमती मधु खंडेलवाल श्रीमती ललिता सैनी श्रीमती नीलम जैन सतीश अरोड़ा गोपाल कोली श्रीमती विमला देवी श्रीमती सुमन देवी जयपाल जाटव श्रीमती पूजा किलाडSHO शंकर शर्मा थानेदार पुलिस थाना गोविंदगढ़ पंचायत समिति विकास अधिकारी बच्चूसिंह मीणा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी PWD जेईन अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे

admin
Author: admin