मुंडावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने धन्यवाद यात्रा के दौरान कालुका में नव कर्मोनत राजकीय विद्यालय का उद्घाटन किया।
मुंडावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने धन्यवाद यात्रा के दौरान कालुका में नव कर्मोनत राजकीय विद्यालय का उद्घाटन किया।
मुडावर /पंडित पवन भारद्वाज /दिव्यांग जगत
आज मुंडावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी व मुंडावर की नव निर्वाचित प्रधान सुनीता महेश गुप्ता,व नव निर्वाचित जिला पार्षद ईश्वर यादव व MPS ने मुंडावर पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत देकर जो मुंडावर की देवतुल्य जनता ने जो विजयी दिलाई उनको धन्यवाद देने के लिए आज धन्यवाद यात्रा को बढ़ाते हुए आज पिपली व चांदपुर पंचायत के रामबास,भिवाड़ा,भिवाड़ा की ढाणी,कालुका,मऊ, सूरजपुरा, चांदपुर,मुंडियाखेड़ा,आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणजनों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया व विधायक कोष व अन्य योजना के तहत हुए विकास कार्यो का उद्घाटन किया व ओर विकास कार्यो को करवाने की घोषणा की।
विधायक जी ने बोलते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से हम मुंडावर पंचायत समिति का चुनाव जीत पाए है ओर मुंडावर में भारतीय जनता पार्टी का प्रधान बना पाए है मै आप सभी का शीश झुकाकर हाथ जोड़कर धन्यवाद व आभार व्यक्त करता हु आप सभी का साथ व सहयोग यूँही बना रहे विधायक ने कहा कि कांग्रेस सरकार भेदभाव की नीति से काम कर रही है जो कि मुंडावर की जनता के साथ अन्याय है इस अन्याय का जवाब मुंडावर की जनता 2023 में देने को उतारू है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार भारी बहुमत से बनाने को तैयार है।
विधायक जी ने गांवो की चौपाल में विकास कार्यो के उद्घाटन करते हुए कहा कि सरकार चाहे भेदभाव की नीति से काम करे लेकिन मैं और प्रधान जी जितना हो सके उतने विकास कार्यो को करवाते रहेंगे ओर विकास कार्यो की कमी नही आने दी जाएगी ओर नए विकास कार्यो को करवाने की घोषणा की।
प्रधानपति महेश गुप्ता व जिला पार्षद ईश्वर यादव जी ने भी आभार व्यक्त किया इस दौरान साथ मे सरपंच संघ अध्यक्ष दलीप जी यादव,गाँधीनगर सरपंच उदय जाटव जी,mps प्रतिनिधि घनश्याम यादव उलाहेड़ी,सरजीत सरपंच सोडावास,रामपाल सरपंच बल्लुवास,चांदपुर सरपंच दीपाली यादव,पिपली सरपंच उमेश यादव,भारतीय जनता पार्टी के ऊर्जावान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने साफा ओर मालाओँ से स्वागत किया।