दिव्यांग को कॉलेज जाने हेतु निःशुल्क प्रदान की मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल
स्नेह, लायंस एवं लियो क्लब नागदा ग्रेटर के प्रयासों से पढ़ेगा कन्हैयालाल
कॉलेज जाने हेतु निःशुल्क प्रदान की मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल
नागदा || लायंस क्लब नागदा ग्रेटर, लियो क्लब नागदा ग्रेटर एवं दिव्यांगजन पुनर्वास के क्षेत्र में देश की सर्वश्रेष्ठ संस्था के राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित एवं लायंस आफ नागदा की स्थायी परियोजना संस्था स्नेह के संयुक्त प्रयासों से दिव्यांगजन को एडीप योजना के तहत मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल भेंट की गई | संस्थापक पंकज मारू ने बताया की लायंस क्लब नागदा एवं स्नेह द्वारा भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की एडीप योजना के तहत दिव्यांगजन को भारतीय क्रत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर द्वारा उन्हें निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण किया जाता है |
इस कड़ी में ग्राम भडला के कन्हैयालाल जो की 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग है, ने वर्ष 2018 में 12 वी कक्षा विज्ञान संकाय से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी | कन्हैयालाल अपनी आगे की पढाई कॉलेज में करना चाहता था, लेकिन यातायात की सुविधा नहीं होने से वह आगे की पढाई शुरू नहीं कर पा रहा था | हाल ही में कन्हैया स्नेह द्वारा संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुआ तो उसने बताया कि अगर उसे मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल मिल जावे तो वह कॉलेज से आगे और पढ़ना चाहता है | स्नेह और लायंस क्लब एवं लियो क्लब के संयुक्त प्रयासों से उसे बुधवार को मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल प्रदान की गई तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा | उसने बताया कि अब मुझे आना जाना आसान हो जायेगा और मैं अपनी आगे की पढाई भी शुरू कर पाउँगा |
इस अवसर पर लायंस क्लब नगद ग्रेटर के अध्यक्ष लायन कृष्णकांत गुप्ता, विनयराज शर्मा, सलीम खान, हर्षल धाकड़, स्नेह के उपनिदेशक महेशचंद्र राठौड़, विप्लव चौहान, चन्दन सिंह शर्मा आदि उपस्तिथ थे |