DESH KI AAWAJ

हिन्दू यूवा वाहिनी की मासिक बैठक सम्पन्न,गिरिजेश बने मुंडेरवा के नगर अध्यक्ष

हिन्दू यूवा वाहिनी की मासिक बैठक सम्पन्न,गिरिजेश बने मुंडेरवा के नगर अध्यक्ष

शिवेश शुक्ला बस्ती।हिंदू युवा वाहिनी जिला इकाई बस्ती की मासिक बैठक आज जिला कार्यालय में हुई इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्रीमान शशि भूषण सिंह जी ने किया। मुख्य अतिथि जिला संयोजक श्रीमान बबलू निषाद जी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने सर्वप्रथम सभी पदाधिकारियों तथा ब्लॉक प्रभारियों से उनके क्षेत्र के सांगठनिक एवं सामाजिक परिस्थितियों पर चर्चा करके उनके निराकरण का आश्वासन दिया और आगे कहा कि जहां-जहां की इकाइयां सुस्त चल रही हैं। वहां के कार्यकर्ताओं के बीच बैठक करके इकाइयों को देश किया जाए बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में बताया कि आज से लेकर आगामी महीने त्योहारों वाले महीना है जिसमें प्रमुख रूप से दुर्गा पूजा ,दशहरा ,दीपावली पर्व हैं। जिसमें प्रशासन से सामंजस्य बनाकर कार्यकर्ता अभी से लग जाए जिससे किसी त्योहार में किसी भी प्रकार की विघ्न बाधायें उत्तपन्न हो और समाज के लोगों को पूजा पाठ त्योहार मनाने में कोई समस्या ना हो इसके उपरांत जिला संयोजक के अनमोदन के साथ ही जनपद की साऊघाट,तथा कुदरहा ब्लॉक इकाई और महसो नगर इकाई को श्रीमान जिलाध्यक्ष जी ने भंग करने की घोषणा की तथा श्री गिरजेश कसौधन को मुंडेरवा नगर अध्यक्ष घोषित किया तथा साऊघाट एवं कुदरहा ब्लॉक प्रभारियों को निर्देशित किया कि उपरोक्त इकाइयों का गठन 10 दिन के अंदर सुनिश्चित करें। आज की बैठक में प्रमुख रूप से जयप्रकाश जायसवाल, राम दिनेश चौधरी,सूरत प्रसाद दुबे, प्रकाश चौधरी, अर्जुन पंडित, राम कमल सिंह बाबूराम वर्मा,जयप्रकाश सिंह ,कन्हैया लाल, विनय सिंह, घनश्याम मिश्रा मोहन सिंह,अमित सिंह, संजय चौधरी,बलराम गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार विवेक श्रीवास्तव, चंद्र भूषण प्रजापति, अमृतलाल, बृजेंद्र कुमार अजय कनौजिया, कुलदीप मौर्य सुमित शुक्ला ,राजेश कुमार चौधरी जितेंद्र राय, गंगाराम चौधरी सहित समस्त इकाइयों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

admin
Author: admin