आमजन को जागरूक करने के अजमेर न्यायालय कोर्ट परिसर से मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
आमजन को जागरूक करने के अजमेर न्यायालय कोर्ट परिसर से मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । श्रीमती संगीता शर्मा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अजमेर, कौशल सिंह अपर जिला एवं सेशन न्यायीश संख्या 1. श्रीमती सीमा ढाका मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण के साथ न्यायालय कोर्ट परिसर से बाल विवाह को कहे न अभियान, बाल श्रम, राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु विधिक जागरूकता मोबाइल वैन को मगंलवार को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। मोबाइल चैन के जरिए जागरूकता शिविरों में हर जरूरतमन्द के संवैधानिक अधिकार, कर्तव्यों, विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यप्रणाली. नासा व राल्सा की जन कल्याणकारी योजनाओं, विभिन्न कानूनी विषयों सहित प्राधिकरण की सम्पूर्ण सेवाओं, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, बाल-विवाह निषेध अभियान आदि के विषय रखे गए हैं। जागरूकता अभियान में राल्सा, नाल्सा व प्राधिकरण के कानूनी सहायता सन्देश पीडित प्रतिकर स्कीम, साक्षी सुरक्षा योजना आदि की जानकारी गाँव-गाँव व ढाणी-ढाणी तक पहुँचायी जाएगी। मोबाइल वैन के माध्यम से कानूनी जागरुकता अभियान किशनगढ़ तालुका विधिक सेवा समिति से प्रारम्भ होकर पुष्कर , नसीराबाद, ब्यावर , विजयनगर, सरवाड़ , केकड़ी तालुका विधिक सेवा समिति तक पूरे माह चलकर दिनांक 30जून को सम्पन्न होगा । उसके पश्चात् मोबाइल वैन अजमेर संभाग के टोंक जिले के लिए रवाना होगी। मोबाइल वैन अजमेर मुख्यालय कोर्ट परिसर से रवानगी हुई जो बस स्टेण्ड, कलक्टर चौराहा सावित्री चौराहा, आनासागर चौपाटी, रीजनल कॉलेज, मित्तल अस्पताल, रामनगर आनासागर के पीछे रोड से होते हुए दरगाह क्षेत्र , जवाहर लाल नेहरू अस्पताल आदि के आसपास के क्षेत्र आदि स्थानों पर कार्यक्रम किये । वही 7 जून को सेन्ट्रल जेल चौराहा, आर.पी.एस.सी. घूघरा ग्राम कायड. एम. डी. एस. यूनिवर्सिटी, जनाना अस्पताल चौराहा, शास्त्रीनगर, पुलिस लाईन आदि के आसपास के क्षेत्र तथा 8 जून को गुलाब बाग, गुलाबबाडी, मदारपुरा नारेली. परबतपुरा इंजिनियरिंग कॉलेज, आदर्शनगर, बिहारीगंज, अलवर गेट चौराहा, केसरगंज, राजकीय महाविद्यालय, रेल्वे स्टेशन आदि के आस-पास के क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम किये जाएंगे। इसके अलावा मोबाइल वैन द्वारा संभाग के सभी जिलो की सम्पूर्ण तालुका विधिक सेवा समितियों से लेकर ग्राम पंचायतों तक बाल विवाह को कहे ना. बाल श्रम, राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। अधिवक्ता दलजीत सिंह ने आमजन को राष्ट्रीय लोक अदालत, नाल्सा व राल्सा की लोक कल्याणकारी स्कीमों, बाल विवाह, वृद्धजनों के अधिकार बाल श्रम निषेध, बालको के कानूनी अधिकार आदि की जानकारी प्रदान की और जागरुकता से सम्बन्धित पेम्पलेट्स भी वितरित किये गये।