DESH KI AAWAJ

मोबाइल चोर गैंग पकड़ी, 6 गिरफ्तार:दरगाह में भीड़-भाड़ के बीच देते थे वारदात को अंजाम, 24 मोबाइल बरामद

मोबाइल चोर गैंग पकड़ी, 6 गिरफ्तार:दरगाह में भीड़-भाड़ के बीच देते थे वारदात को अंजाम, 24 मोबाइल बरामद

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । अजमेर दरगाह में भीड़-भाड़ के बीच मोबाइल चोरी करने वाली गैंग आई गिरफ्त में । पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 24 मोबाइल बरामद किए है। दरगाह में उर्स के दौरान मोबाइल
पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने मोबाइल चोरी की वारदात करना कबूला है। उनके कब्जे से 24 अलग-अलग कंपनियों के कीमती मोबाइल फोन बरामद किए गए है। आरोपियों से चोरी के मोबाइल खरीदने वाले व सहयोग करने वालों की तलाश की जा रही है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
इनको किया गिरफ्तार
मोहम्मद सलमान पुत्र मोहम्मद जहांगीर शेख मुसलमान उम्र 23 साल निवासी गुरनानी मौहल्ला गली नम्बर 02 बाबूगढ गंज अजमेर ,
अब्दुल अजीम पुत्र गुफरान अहमद जाति राव मुसलमान उम्र 22 साल निवासी गांव सिकरोडा पुलिस थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उतराखण्ड ,
शकील खान पुत्र लतीफ खान जाति शेख मुसलमान उम्र 20 साल निवासी कमला गली केसरपुर मौहल्ला कटक थाना दरगाह बाजार जिला भुवनेश्वर उडीसा हाल पीर रोड शीशाखान अजमेर ,
सोहेल खान पुत्र अमीर खान जाति पठान मुसलमान उम्र 23 साल निवासी किरायेदार रियाज का मकान , गली नम्बर 23 कमाल नर्सिंग होम के पास जाफराबाद दिल्ली एन.ई. थाना जाफराबाद जिला उत्तर पूर्व दिल्ली
मोहम्मद अरबाज पुत्र मोहम्मद अरशद जाति ईदरिशी मुसलमान उम्र 24 साल निवासी म.न. 953 गली नम्बर 30/9 इन्द्रा चौक जाफराबाद थाना जाफराबाद जिला उतर पूर्व दिल्ली ,
शादाब शेख पुत्र इम्तियाज शेख जाति मुसलमान शेख उम्र 26 साल निवासी केला बावडी अन्दरकोट अजमेर थाना दरगाह जिला अजमेर हाल ईदगाह कॉलोनी वैशालीनगर थाना किश्चियनगंज जिला अजमेर ।
चोरी की वारदात को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं मुख्यालय महमुद खां (R.P.S.) के निर्देशन और गौरी शंकर शर्मा (R.P.S.) सीओ दरगाह के सुपरविजन में दरगाह थाना प्रभारी जगदीश मीणा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। गौरतलब है कि टीम ने एक जनवरी 2024 से अब तक करीब 44 कीमती मोबाइल लगभग 16.90 लाख के बरामद किए जा चुके है।

admin
Author: admin