DESH KI AAWAJ

04 दिनों से गायब युवती की लाश कुएं में मिली

मुहम्मदाबाद गोहना/मऊ। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरया निवासी 24 वर्षीय सरिता पुत्री पब्बर जो विगत 4 दिनो से घर से लापता थी। जहां उसके भाई अजय कुमार ने रविवार को स्थानीय कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोमवार को प्रातः गांव के बाहर एक कुएं में एक लड़की की लाश मिलते ही सनसनी फैल गयी। शौच करने के लिए निकले लोगों ने कुए के अंदर एक लड़की की लाश देखकर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। जानकारी पर आसपास के लोग एवं लड़की के परिजन जब कुए के नजदीक पहुंचे और लड़की को लाश देखा तो दहाड़े मार मारकर रोने लगे। कुछ ही देर में मौके पर पहुंचे कोतवाल मुहम्मदाबाद गोहना नीरज कुमार पाठक ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक के भाई ने बताया कि हमारी बहन दिमागी रूप से विक्षिप्त थी, विगत 4 दिनों से अपने घर से गायब थी। इस घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है।

admin
Author: admin