DESH KI AAWAJ

पीड़ित हंसराज गुर्जर के घर मिलने पहुंची मन्त्री पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क

पीड़ित हंसराज गुर्जर के घर मिलने पहुंची मन्त्री
पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क
“अपराधियों को पकड़ कर ही पुलिस दम लेगी”शकुंतला रावत

भारत कुमार शर्मा/दिव्यांग जगत
नारायणपुर:-

नारायणपुर कस्बे के रामलीला रंगमंच पर हंसराज गुर्जर के साथ बदमाशों द्वारा की गई मारपीट लूट पाट कांड के बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर चल रहा धरना बुधवार को छठे रोज भी जारी रहा उद्योग एवं देवस्थान मन्त्री शकुंतला रावत पीड़ित हंसराज गुर्जर के समाचार जानने उसके घर मंडाला ठेकला की ढाणी पहुंची। उन्होंने परिवार को आश्वस्त किया कि असामाजिक तत्व जल्द ही पुलिस के हाथ में होंगे। पुलिस प्रशासन पूरी तरह सजग है डरने की कोई बात नहीं है। डीएसपी सुनील जाखड़ सीआई हेमराज सिंह बानसूर से नारायणपुर पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की ।पुलिस ने हंसराज गुर्जर से घटना की जानकारी ली। जहां पुलिस के सामने कई जानकारी सामने आई है। उधर मन्त्री शकुंतला रावत ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगीऔर उनको कड़ी सजा दिलाई जाएगी‌। व्यापारी हंसराज गुर्जर पुत्र मूलाराम गुर्जर 24 अगस्त की रात को नौ बजे दुकान बंद कर रास्ते से घर जा रहा था रास्ते में बदमाशों ने घेर कर चाकुओं से गोद कर लूट पाट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें हंसराज गुर्जर की एक आंख बाहर निकल आई थी।आज जयपुर एसएमएस चिकित्सालय से उपचार के बाद उसको घर भेज दिया गया है। पूर्व यूआईटी चेयरमैन देवीसिंह शेखावत भी धरना स्थल पहुंचे और जानकारी ली। उन्होंने बानसूर डीएसपी सुनील जाखड़ से दूरभाष पर संपर्क कर बातचीत की ओर बदमाशों की गिरफ्तारी करने की बात कही।

admin
Author: admin