मेवाड़ा कलाल समाज युवा मोर्चा का स्नेह मिलन हुआ संपन्न
मेवाड़ा कलाल समाज युवा मोर्चा का स्नेह मिलन हुआ संपन्न
=मंजू डाभी/दिव्यांग जगत
गुलाबपुरा स्थानीय पालिका क्षेत्र में स्थित मेवाडा कलाल समाज की नवनिर्मित छात्रावास में युवा मोर्चा भीलवाड़ा के नवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्यों का मेवाड़ा युवा मोर्चा अध्यक्ष संदीप मेवाड़ा की अध्यक्षता में स्नेह मिलन का आयोजन एवं कार्यकारिणी का स्वागत सत्कार किया गया।
मेवाड़ा युवा मोर्चा पदाधिकारियों ने स्नेह मिलन के कार्यक्रम के साथ समाज के युवाओं को संगठित करने समाज में शिक्षा, खेलकूद के क्षेत्र में समाज के युवाओं को कैसे आगे बढ़ाया जाए उस पर चर्चा की गई। जिले में समाज के गांव गांव तहसील नगर में जाकर समाज के युवाओं को जागृत वह नवाचार के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
इस दौरान युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सुनील मेवाडा, दिनेश मेवाड़ा कोषाध्यक्ष विजय मेवाड़ा, महासचिव बजरंग मेवाड़ा पुखराज मेवाड़ा ,संगठन मंत्री मनोज मेवाडा, सत्यनारायण मेवाड़ा, तहसील अध्यक्ष सूरज मेवाड़ा, हेमेंद्र मेवाड़ा, जयप्रकाश मेवाड़ा, कमलेश मेवाड़ा ,मीडिया प्रभारी राधेश्याम मेवाडा, ललित मेवाड़ा, सुजीत मेवाड़ा, महेंद्र मेवाड़ा व प्रवक्ता अशोक मेवाड़ा सहित मौजूद थे।