हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मे मुख्य मार्ग पर बने सर्किल को हटाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मे मुख्य मार्ग पर बने सर्किल को हटाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौपा
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा के साथ मिलकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के नागरिकों ने मुख्य मार्ग पर बने सर्कल को हटाने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद को ज्ञापन सौफा । नसीराबाद नगर पालिका पार्षद सुभाष सांखला व दिलीप सेन ने बताया कि नगर पालिका नसीराबाद द्वारा मापदण्डो को ताक में रखकर मुख्य मार्ग के बीचो बीच में असुविधाजनक सर्किल बनाया गया है । उपरोक्त सर्किल मुख्य मार्ग पर बना हुआ है । जिससे कि आवागमन बाधित होता है तथा नगर पालिका नसीराबाद के नागरिको एंव ग्राम राजोसी के ग्रामवासियो को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । जिससे कि आए दिन दुर्घटना/हादसा होने की संभावना बनी रहती है तथा उक्त सर्किल के सडक के बीच मे होने से फॉर व्हीलर बड़े वाहनो को आवागमन के लिए सडक से नीचे उतारकर वाहनो को ले जाना पडता है और रात्रि में तो समस्या ओर गभीर हो जाती है एंव सामने से आने वाला वाहन दिखाई ही नहीं पड़ता है तथा रात्रि में सर्किल के आस पास आवारा जानवर बैठे रहते है। जिससे कि कभी भी कोई गंभीर हादसा दुर्घटना हो सकती है। उपरोक्त सर्किल असुविधाजन होने के कारण सभी को परेशानियों का सामना करना पड रहा है जबकि नगर पालिका नसीराबाद जो कि काफी बडे क्षेत्र में फैला हुआ है इसलिए उक्त सर्किल को यहा से जल्द से जल्द हटाया जाये जिससे कि लोगो को आने जाने में समस्या नहीं आवे। इस संबंध में नगर पालिका नसीराबाद के मुख्य अधिशाषी अधिकारी एव नगर पालिका के अध्यक्ष को भी अवगत कराया गया लेकिन उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की ,आम जनता की दुर्घटना से बचाव को ध्यान में रखते हुए पालिका वासियों ने जल्द से जल्द उपरोक्त मुख्य मार्ग के बीच में बने सर्किल को हटाने की मांग रखी है, जिससे कि आमजन को राहत मिल सके ।