पिता,पुत्री,पत्नी दिव्यांग,जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
दिव्यांग ने जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन सरस पार्लर की केबिन के रुपए कम करने के लिए
जयंतीलाल जोशी /दिव्यांग जगत
दिव्यांग देवकिशन ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और बताया कि मेरे परिवार में मेरी पत्नी ,पुत्री तीनो दिव्यांग है, मेरी स्वीकृत सरस पार्लर की केबिन की राशि कम करे , देव किशन ने बताया कि न रामलीला मैदान बस स्टैंड के पास सरस पार्लर की केबिन लगाने की स्वीकृति जारी हुई ,जिसके तहत मैंने नगर परिषद पाली में दिनांक 12 फरवरी को ₹7250 जमा करवा दिए, तथा सरस डेयरी में ₹5 हजार जमा करा चुका हूं, फिर भी सरस डेयरी द्वारा केबिन की राशि ₹45हजार की मांग की जा रही है, यह राशि अधिक है, में मेरी पत्नी और पुत्री तीनो दिव्यांग है, हमारे पास आय का कोई जरिया नहीं है ,और ना ही इतनी बड़ी राशि जमा कराने में असमर्थ हु , बताया कि सरस डेयरी बूथ की केबिन की राशि कम करे जिससे में केबिन लगा कर रोजगार कर सकू और अपना और परिवार का भरण पोषण कर सकू,