DESH KI AAWAJ

श्री नगर मे लगा मेगा विधिक शिविर

श्री नगर मे लगा मेगा विधिक शिविर

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर के अध्यक्ष रामपाल जाट के मुख्य आतिथ्य में श्री नगर मे मेगा विधिक चेतना शिविर आयोजित किया गया । जिसमें विभिन्न सरकारी विभाग के अधिकारीगणों ने भाग लिया। शिविर में बिजली विभाग , श्रम विभाग ,जलदायक विभाग ,राजस्व विभाग ने शिरकत की। आयोजित इस शिविर मे तालुका अध्यक्ष एसीजेएम कोर्ट के न्यायाधीश मदनलाल सहारण , श्रीनगर प्रधान श्रीमती कमलेश गुर्जर , डिप्टी पूनम भरगड़ , श्रीनगर विकास अधिकारी ताराचंद , तहसीलदार हितेश चौधरी , बार एसोसिएशन के अध्यक्ष फारुख खत्री , पैनल लायर सौरभ सेठी , हेमंत प्रजापत, सरपंच संघ के अध्यक्ष मान सिंह रावत आदि उपस्थित थे । शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष पुष्पांजलि एवम दीप प्रज्ज्वलित कर स्तुति-वंदना एवं अतिथियो का स्वागत , स्वागत गान से किया । शिविर मे विधिक चेतना से संबंधित जानकारी पैनल लायर सौरभ सेठी द्वारा दी गई । इसके पश्चात समाज में बेटियों के प्रति शोषण को देखते हुए छात्राओ ने लघु नाटिका प्रस्तुत की । शिविर के माध्यम से विभिन्न योजनाओ में लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं में स्वीकृति देते हुए छात्र व छात्राओ को स्कॉलरशिप, सर्टिफिकेट पट्टा प्रदान की गया । आयोजित शिविर को श्रीनगर प्रधान श्रीमती कमलेश गुर्जर , डिप्टी मेडम पूनम भरगड , विकास अधिकारी ताराचंद , बार एसोसिएशन फारुख खत्री , पैनल लायर हेमंत कुमार द्वारा संबोधित किया गया । तत्पश्चात विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रामपाल जाट ने विस्तृत जानकारी देकर शिविर को ऊंचाइयों तक पहुंचाया । इसी क्रम में नसीराबाद के एसीजेएम कोर्ट के न्यायिक अधिकारी एवं अध्यक्ष मदनलाल सहारण द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विधिक चेतना शिविर का समापन किया गया । शिविर मे न्यायिक मजिस्ट्रेट नसीराबाद एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समस्त न्यायिक कर्मचारीगण, पी एल वी कोमल चौहान ,अनिल कुमार ,भरत प्रजापत एवम तालुका सचिव परवेश शेखावत द्वारा उपस्थिति देकर कार्यक्रम कों सफल बनाया। अंत में राष्ट्रगान के द्वारा शिविर का समापन किया गया ।

admin
Author: admin