Medal- दिव्यांग भाविना पटेल ने पक्का किया देश के लिए मेडल
टोक्यो पैरालिंपिक से भारत के लिए 27 अगस्त को बड़ी खबर आई है. भाविना पटेल ने महिला टेबल टेनिस सिंगल्स क्लास 4 के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही देश के लिए पदक सुनिश्चित कर लिया. हमदाबाद की 34 वर्षीय भाविना ने 2016 रियो पैरालिंपिक की गोल्ड मेडल विजेता सर्बिया की बोरिसलावा पेरिच रांकोविच को सीधे गेमों में 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
भाविना ने इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने ग्रुप स्टेज के दूसरे मैच में वर्ल्ड नंबर की खिलाड़ी को मात दी. इसके बाद राउंड ऑफ 16 में उन्होंने वर्ल्ड नंबर आठ को मात दी और और क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड नंबर दो हराया.
भाविना ने शौक के तौर पर टेबल टेनिस खेलना शुरू किया. साल 2011 में पीटीटी थाईलैंड टेबल टेनिस चैंपियनशिप जीतकर वह वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई थी. इसके दो साल बाद उन्होंने एशियन टेनिस चैंपियनशिप भी जीती. उन्हें कोच ललन दोषी के अलावा टीम के ऑफिशियल तेजलबेन लाखिया भी मैच के दौरान गाइड करते हैं.
अहमदाबाद में अंधे लोगों के लिए बनाया गया एक संगठन उन्हें आर्थिक तौर पर मदद करता था. इसके बाद पिछले साल उन्हें टॉप्स में शामिल किया गया था जिससे उन्हें काफी मदद मिली थी. साल 2011 से लगातार कोशिशों के बाद उन्हें पहली बार टोक्यो पैरालिंपिक में खेलने का मौका मिला और उन्होंने इतिहास रच दिया