श्री चन्द्रनाथ आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित हुआ मातृ सम्मेलन
श्री चन्द्रनाथ आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित हुआ मातृ सम्मेलन
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः”*
“जहां स्त्रियों की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं”
श्री चंद्रनाथ आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय नसीराबाद में शनिवार को मातृ सम्मेलन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमती मधु धभाई , श्रीमती संजू गुर्जर (मुख्य अतिथि) , श्रीमती माया देवी (विशिष्ट अतिथि) द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में माता बहनों द्वारा रस्सा कस्सी. कुर्सी दौड़. गुब्बारा बचाओ व चम्मच रेस आदि प्रतियोगिता कराई गई। विज्ञान मेले में प्रथम आए भैया बहनों को परितोषित देकर सम्मानित किया गया। श्रीमती संजू गुर्जर द्वारा उपस्थित माताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्या भारती हिंदुत्वनिष्ठ एवं राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत युवा पीढ़ी का निर्माण कर रही हैं। हिन्दुतत्व जीवन जीने की कला का नाम है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में पराई नारी को मां के समान माना जाता है। मां बच्चों की प्रथम गुरू होती है। आज के समय में राम जैसा आज्ञाकारी, पुत्र श्रवण कुमार जैसा मातृपितृ भक्त शिवाजी जैसा शुरवीर तैयार करना है, तो स्वयं को कौशल्या ,जीजाबाई, सुनिति जैसा बनाना होगा। कार्यक्रम में समस्त आचार्य दीदी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य राजेश कुमार द्वारा सभी का आभार व्यक्त कार्यक्रम समापन किया गया।