वैष्णव बैरागी छात्रावास केकडी मे मारुती नन्दन पाटोत्सव व आम सभा का हुआ समापन
वैष्णव बैरागी छात्रावास केकडी मे मारुती नन्दन पाटोत्सव व आम सभा का हुआ समापन
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । वैष्णव बैरागी छात्रावास केकडी मे सोमवार को मारुती नन्दन पाटोत्सव कार्यक्रम के तहत रात्रि मे बालाजी महाराज के सन्मुख वैष्णव समाज बन्धुओ द्बारा संगीतमय सुन्दर कांड पाठ के आयोजन के पश्चात रात्रि जागरण किया गया । सोमवार दिन मे वैष्णव सेवा समिति जिला अजमेर के अध्यक्ष रामस्वरूप वैष्णव सराधना अजमेर के आतिध्य मे बालाजी महाराज के दीप प्रज्वलित व पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम के पूर्व सर्व प्रथम हनुमानजी के जीवन प्रसंगों पर कई वक्ताओं ने प्रकाश डाला । इसके पश्चात समाज के विशिष्ट योग्यता प्राप्त करने वाले छात्र /छात्राओं को समिति द्बारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया । इसके पश्चात उपस्थित समाज बन्धुओं ने समाज के सामाजिक उत्थान पर अपने अपने विचार व्यक्त किए । छात्रावास अध्यक्ष सीताराम वैष्णव ने छात्रावास की गतिविधियों व विकास कार्यों के बारे समाज बन्धुओं को अवगत कराया । वह छात्रावास मे सहयोग हेतू भामाशाहों से अपील की । छात्रावास सचिव गोपीकृष्ण वैष्णव ने छात्रावास के आय व्यव का हिसाब समाज के समुख प्रस्तुत किया व छात्रावास की समस्याओं के बारे मे समाज को अवगत कराया । वही छात्रावास मे वर्तमान मे रह रहे छात्रों की समस्याओं का भी मौके पर शंका समाधान किया गया । कार्यक्रम मे पधारे अजमेर , नसीराबाद , सरवाड , गुलाबपुरा , बिजयनगर , धानेश्वर , भिनाय रेण घाटी आदि समिति के आये पदाधिकारियों का केकडी छात्रावास समिति की ओर से माला , साफा व दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया । वही समिति कोषाध्यक्ष वृजकिशौर वैष्णव के समर्पित कार्य की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुऐ माला व साफा पहनाकर स्वागत किया । अतः मे भगवान मारुती नन्दन की महाआरती के पश्चात भोजन प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । कार्यक्रम मे केकडी क्षेत्र के समस्त पदाधिकारीयो सहित बहार अन्य समितियों से आये पदाधिकारी उपस्थित थे ।