DESH KI AAWAJ

कृषि कॉलेज को लेकर एकजुट हुए कई गांव

कृषि कॉलेज को लेकर एकजुट हुए कई गांव

दिव्यांग जगत पण्डित पवन भारद्वाज

मुण्डवार उपखण्ड के बिजवाड़ चौहान में कृषि कॉलेज को लेकर महाविद्यालय संघर्ष समिति के नेतृत्व आज की गई बैठक की अध्यक्षता सरपंच श्रीचंद सैनी ने की बैठक में करीब 35गावों ने एकजुता दिखाते हुए अपना समर्थन दिया बिजवाड़ चौहान व्यापार मंडल ने आज मार्केट बंद कर के अपना समर्थन दिया और कृषि कॉलेज को लेकर हर लडाई लड़ने के तैयार हुए बैठक का संचालन अभिषेक कौशिक ने किया बैठक में संघर्ष समिति अध्यक्ष सुरेश यादव बल्लुवास ने आगे की रणनीति बनाई और कल एक प्रतिनिधि मंडल नियुक्त किया गया जो अलवर जिला कलेक्टर ,जिला प्रमुख सहित अनेक जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात करेंगे बुधवार को यह प्रतिनिधि मंडल जयपुर मुख्यमंत्री ,कृषि मंत्री सहित अन्य राजनेता प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात करेंगे प्रतिनिधि मंडल में हरिकिशन ,महावीरपूर्व सरपंच गादुवास हरफूल चोपड़ा , बद्री प्रसाद,21लोगो की कमेटी बनाई गई जो आगे की करवाही में सहयोग करेंगे साथ ही युवा शक्ति को जोड़ते हुए एक युवा मंडल का गठन किया गया जो युवा शक्ति का जोड़ने में सहयोग करेंगे बैठक में शहाजापुर सरपंच प्रतिनिधि गिरिराज जी ,पलावा सरपंच मनोज कुमार , गादुवास सरपंच मेहर चंद ,jasai सरपंच वीरेंद्र शर्मा , हुलमाना सरपंच नरेंद्र धनवाल ,मनका सरपंच गोविंद सिंह , बवाद सरपंच सत्यवीर सहित रहे

admin
Author: admin