विद्यालय में राखी बनाओ संस्कृति बचाओ प्रतियोगिता का आयोजन
विद्यालय में राखी बनाओ संस्कृति बचाओ प्रतियोगिता का आयोजन
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाडेट में राखी बनाओ संस्कृति बचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया विभिन्न प्रकार की राखियां बनाई जो बाजार की राखियों के रंग को फीका कर रही थी राखी बनाने की प्राचीन परंपरा व हमारी संस्कृति को संरक्षित करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में प्रियंका प्रथम , कंचन द्वितीय तथा सोनिका व सिमरन तृतीय स्थान प्राप्त किया विजेता विधार्थियो को पुरस्कृत किया गया निर्णायक की भूमिका हरिराम,शीशराम नेहरा व रियाज खान ने निभाई इस अवसर पर विजय कुमार मनफूल सिंह,तनवीर हुसैन नेमीचंद सुडिया,श्रवण कुमार महिपाल सिंह,मीरा हेतराम शेरसिंह आदि उपस्थित थे