DESH KI AAWAJ

बुबानिया ग्राम में हुआ महिला शक्ति राजीविका महिला ग्राम संगठन का उद्घाटन

बुबानिया ग्राम में हुआ महिला शक्ति राजीविका महिला ग्राम संगठन का उद्घाटन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद ब्लॉक श्रीनगर के बुबानिया गांव में सोमवार को महिला शक्ति राजीविका महिला ग्राम संगठन का उद्घाटन किया गया। जिसमे गांव से 15 स्वंय सहायता समूह की 170 महिलाओ को जोड़कर ग्राम संगठन बनाया गया। राजीविका ब्लॉक परियोजना प्रबंधक श्रीनगर विजय कुमावत ने राजीविका की समस्त जानकारी देते हुए महिलाओं को बीमा , अटल पेंशन योजना की जानकारी दी साथ ही महिलाओ को रोजगार स्थापित करवाने के लिए निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए बताया गया । इस सगठंन के माध्यम से महिलाओ को साबुन , सर्फ , अगरबत्ती मैकिंग , ब्यूटी पार्लर , सिलाई की निशुल्क ट्रेनिंग करवाकर महिलाओ को अलग अलग रोजगार स्थापित करवाया जायेगा । साथ ही कुमावत ने बताया राजीविका स्वंय सहायता समूह से बचे हुए गरीब परिवारों को जोड़कर जो परिवार योजनाओं से वंचित है उनको भी योजनाओं का फायदा दिलाया जाए। आज के उद्घाटन मे क्लस्टर प्रभारी रीना पारेता, सीना मीना, भीलवाड़ा से आई सीनियर सीआरपी टीम से ममता, शहनाज, शिमला , एमसीएलपी कैडर पूजा रैदास, किस्मत कंवर , डीजीपे सखी निरमा देवी , पुस्तक संचालक इंद्रापूरी, कोमल, और गांव की 170 महिला उपस्थित रही।

admin
Author: admin