“महावीरा” का हुआ भव्य आगाज
“महावीरा” का हुआ भव्य आगाज
दिव्यांग जगत / उत्तम जैन
जयपुर। शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने वाली शैक्षणिक संस्था श्री महावीर दिगंबर जैन शिक्षा परिषद द्वारा संचालित श्री महावीर दिगंबर जैन उच्च माध्यमिक विद्यालय की नई शाखा “महावीरा” का आज भव्य उद्घाटन हुआ। साथ ही महावीर कॉलेज ऑफ कॉमर्स के लिए नए भवन की नींव रखी गई। इस अवसर पर श्री महावीर दिगंबर जैन शिक्षण परिषद के सभी कार्यकारिणी सदस्य एवं समाज के गणमान्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहें। इस अवसर पर छोटे छोटे बच्चों में विद्यालय आने का जबरदस्त उत्साह था। विद्यालय भवन को पूरी तरह से सजाया गया एवं प्रवेश द्वार पर सभी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। परिषद के अध्यक्ष श्री उमराव मल संघी ने इस अवसर पर बच्चों को अपने उद्बोधन में कहा कि “महावीरा” की यह शुरुआत शिक्षा जगत में नए आयाम स्थापित करेगी एवं सभी प्यारें बच्चे भगवान महावीर के सिद्धांतो को अपने जीवन में अपनाते हुए आगे बढ़ेंगे।
मानद मंत्री सुनील बख्शी ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। विद्यालय आचार्या श्रीमती रेणु गोस्वामी ने बताया कि “महावीरा” आने वाले समय में बच्चों के भविष्य निर्धारण में एक अहम भूमिका अदा करेगा क्योंकि बच्चों के जीवन में संस्कारों का बड़ा महत्व होता हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में एन के.सेठी जी,सुधांशु कासलीवाल जी,विवेक काला जी,महेंद्र पाटनी जी मौजूद रहें।