मामा के घर हुई लाइट खराब, खम्भे पर चढ़ा, हुई मौत
करंट से युवक की मौत:मामा के घर लाइट खराब हुई तो चढ़ा बिजली के खंभे पर, करंट के झटके से नीचे गिरा, मौके पर ही मौत
मृतक रसूल खान
फलसूंड थाना क्षेत्र के मुराद की ढाणी में शनिवार को करंट से युवक की मौत हो गई। फलसूंड पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। फलसूंड थानाधिकारी भंवरलाल बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह करीब 10 बजे रसूल खान पुत्र इस्माइल खान निवासी मुराद की ढाणी ग्राम पंचायत स्वामी जी की ढाणी अपने रिश्ते के मामा भार खान पुत्र अली मुराद निवासी अली मुराद की ढाणी कराडा के घर बैठा था। उस समय घर में लाइट की समस्या आ रही थी। रसूल खान ने खंभे से आ रहे वायर को सही करने के लिए खंभे पर चढ़ गया। खंभे पर करंट आने से वो जमीन पर गिर गया। परिजन निजी वाहन से उसे फलसूंड अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बिजली के खंभे के पास पड़े जूते।
लाइट के काम की समझ थी तो खंभे पर चढ़ा
फलसूंड थानाधिकारी भंवर लाल ने बताया कि रसूल खान को बिजली के काम की थोड़ी समझ थी, इसलिए वो खंभे पर चढ़ा। जहां करंट के झटके से वो नीचे गिरकर बेहोश हो गया। हालांकि उसके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है इसलिए हमने पोस्टमार्टम के लिए उसके शव को मोर्चरी में रखवाया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।