DESH KI AAWAJ

अनुजा निगम में ऋण आवेदन की अन्तिम तिथि हुई 30 नवम्बर

अनुजा निगम में ऋण आवेदन की अन्तिम तिथि हुई 30 नवम्बर

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड अजमेर के माध्यम से विभिन्न राष्ट्रीय निगमों के तहत जिले में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सफाई कर्मचारी, दिव्यांगजन एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के युवक तथा युवतियों को जो गरीबी रेखा अथवा गरीबी रेखा की दो-गुना आय सीमा तक जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्वरोजगार हेतु ऋण आवेदन आमंत्रित किए जाते है। इसमें ऐसे परिवारों के लोगों को विभिन्न व्यवसायों यथा महिला समृद्धि योजना, लघु व्यवसाय शहरी ग्रामीण योजना, लघु ऋण वित्त योजना, लघु व्यवसाय योजना, डेयरी योजना, इलेक्ट्रिक बैट्री चलित ई-रिक्शा, ऑटोरिक्शा, टैक्टर मय ट्रॉली, जीप, टैक्सी, कृषि आधारित लघु व्यवसाय योजना इत्यादि व्यवसाय शुरू करने के लिए कम ब्याज दर पर 20 त्रैमासिक किश्तों में वापसी योग्य ऋण उपलब्ध करवाया जाना है। निगम के परियोजना प्रबन्धक श्री अनिल व्यास ने बताया कि इन योजनाओं में लाभार्थी अजमेर जिले का मूल निवासी हो। आवेदक अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति, सफाई कर्मचारी, दिव्यांगजन एवं अन्य पिछड़ा वर्ग का सदस्य होना चाहिए। आवेदक की आयु 18 से कम एवं 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदक की वार्षिक आय अनुसूचित जाति 3 लाख रूपए, अनुसूचित जनजाति के आवेदक की शहरी क्षेत्र में 1.20 लाख तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 0.98 लाख रूपए सफाई कर्मचारियों एवं दिव्यांगजन व्यक्तियों के लिए कोई आय सीमा निर्धारित नहीं है। अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदक के लिए 3 लाख रूपए तक की आय सीमा निर्धारित हैं। आवेदक पर किसी ऋणदात्री संस्था का ऋण बकाया नहीं होना चाहिए। ऋण लेने के इच्छुक व्यक्ति मुख्यालय से पोर्टल बन्द होने तक आनलाईन अनुजा निगम के पोर्टल पर ई-मित्र या स्वयं की एसएसओ आईडी के माध्यम से जनआधार से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन करने हेतु अन्तिम तिथि बढ़ाकर 30 नवम्बर तक की गई है। इस संबंध में अन्य जानकारी कार्यालय समय में अनुजा निगम, राजकीय कन्या छात्रावास, सावित्री स्कूल परिसर अजमेर में सम्पर्क कर सकते है।

admin
Author: admin