DESH KI AAWAJ

पारीक समाज का प्रतिभा एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह अजमेर में हुआ आयोजित

पारीक समाज का प्रतिभा एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह अजमेर में हुआ आयोजित

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । पारीक सेवा समिति अजमेर की ओर से दीपावली स्नेह मिलन के अवसर पर सर्व पारीक समाज का प्रतिभा एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह प्रेम प्रकाश आश्रम अजमेर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले तथा शैक्षणिक क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 30 प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। आयु के 97 वर्ष पूरे करने वाले दीपचंद पारीक सहित 75 वर्ष से अधिक उम्र के 21 वरिष्ठ नागरिकों का शॉल, श्रीफल और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया। अपने वैवाहिक जीवन के 69 वर्ष पूर्ण करने वाले वैद्य जयचंद शर्मा तथा शिक्षाविद कमला शर्मा सहित 50 वर्ष पूर्ण करने वाले 19 दंपतियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर वरमाला भी पहनाई गई। समिति के सचिव प्रहलाद पारीक ने कहा कि समाज में उभरती हुई प्रतिभाएं बहुत हैं तथा उन्हें सही मार्गदर्शन मिले तो वे आने वाले समय में समाज के लिए बहुत उपयोगी होंगे। उन्होंने आईआईटी, एमबीबीएस, सीए तथा नवरत्न कंपनियों में चयन होने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी तथा भारी संख्या में उपस्थित महिलाओं के योगदान की प्रशंसा की। समिति के अध्यक्ष राधेश्याम पारीक ने कहा की वरिष्ठ नागरिकों से समाज को मार्गदर्शन मिलता है तथा उनके अनुभवों से लाभ प्राप्त होता है। इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय पारीक आश्रम ट्रस्ट पुष्कर के पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया। ट्रस्ट के संयोजक रामनिवास पारीक ने समाज की एकता और अखंडता पर जोर देते हुए सभी को कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी। कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश पारीक ने साल भर का लेखा-जोखा रखा तथा भवन निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए दिलीप पारीक ने कहा कि पारीक ब्राह्मणों में में 9 नख ,12 गोत्र, 27 कुलदेवी और 108 वर्ग समाहित है। उन्होंने वैदिक सृष्टाकार, आयुर्वेद तथा ज्योतिष शास्त्र के प्रवर्तक ऋषि पराशर से प्रेरणा लेने की बात कही। जोधपुर से आए राम प्रकाश पारीक ने बताया कि श्रीमती उमा देवी पारीक पुरस्कार वितरण अभियान के माध्यम से उभरती हुई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। सांस्कृतिक सचिव कविता पारीक ने कहा कि वैवाहिक जीवन समाज की धुरी है तथा आदर्श दंपत्ति सांस्कृतिक मूल्यों के पोषक होते हैं। मोहन लाल पारीक ने समाज के संगठित रूप और उत्साह से सम्मिलित होने पर प्रसन्नता प्रकट करी और इसे भविष्य में भी बनाये रखने की आवश्यकता जताई।
ऋषि पराशर की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। पं. ओमप्रकाश पारीक द्वारा संकलित पुस्तक दिव्य मानस मोती का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन दिलीप पारीक और डॉ कविता पारीक ने किया। प्रगति पारीक उन्नति पारीक और मीनू पारीक में आकर्षक रंगोली बनाई। विश्वास पारीक और कमलेश पारीक ने उपस्थित बालकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। परमेश्वर पारीक, कमलेश पारीक, मोहन पारीक, सुशील पारीक,अमित पारीक, प्रहलाद पारीक, जितेंद्र पारीक, किशन पारीक ,अरुण पारीक, सत्येंद्र पारीक तथा दुर्गा शंकर पारीक का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर जय कृष्ण पारीक, सत्येंद्र पारीक, नीरज पारीक, सुनील पारीक, अनिल पुरोहित, पंकज पारीक, विश्वास पारीक, किरण पारीक, कृष्ण गोपाल व्यास, दुर्गा शंकर पारीक, अशोक कुमार पारीक, किरण पारीक, राधेश्याम पारीक, मुकेश कुमार बोहरा, स्नेह लता पारीक , मुकेश कुमार पारीक , मोहनलाल पारीक, हेमेंद्र कुमार पारीक, कैलाश चंद्र जोशी, मनोहर पारीक, डॉ सीताराम पारीक, प्रोफेसर डॉ सुरेंद्र जोशी, एस एन पारीक, भवानी शंकर पारीक तथा इंजीनियर शैलेश जोशी सहित समाज के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

प्रतिभाएं जिनका अभिनंदन किया गया –
प्रतिभा सम्मान
तनवी पारिक, मनस्वी पारीक, आदित्य पारीक,अर्पिता पारीक ,अमीषा पारीक , प्रगति पारीक,आकांक्षा पारीक ,पलक पारीक ,अनुष्का पारीक,ग्रंथ पारीक ,अविका पारिक ,अक्षत पारीक ,केशव पारीक ,ईशान पारीक ,आर्यन पारीक ,सह्याद्री पारीक ,हार्दिक पारीक ,राघवन पारीक, अनुराग कृष्ण पारीक, आदित्य पारीक, गौरव पारीक, अंजलि पारीक, पूर्वी पारीक, चारवी पारीक , निखिल पारीक , मुस्कान शर्मा , विनय पारीक , अक्षत पारीक , महिमा पारीक, अलका पारीक।

वरिष्ठ नागरिक जिनका सम्मान किया गया –
दीपचंद पारीक,बृज नारायण शर्मा, संतोष देवी पारीक, विष्णु गोपाल व्यास, शकुंतला जोशी, रमेश कुमार पारीक, राधा देवी पारीक, गौरी देवी पारीक, पुष्पा पारीक, कृष्ण गोपाल जोशी, रामेश्वर पारीक, नर्बदा पारीक, सुशीला कंथारिया, रमेश चंद्र शर्मा, चंद्रकांता पारीक, कलावती शर्मा, सरोज देवी पारीक, विमलेश पारीक, गोपाल कृष्ण व्यास, नौरती देवी, भंवरी देवी पारीक तथा रामावतार पारीक।

दंपत्ति जिनका सम्मान किया गया –
वैद्य जयचंद शर्मा- कमला शर्मा, नथमल मिश्रा – शकुंतला, कन्हैया लाल शर्मा – सुंदर देवी, राम गोपाल पारीक-घीसी देवी, महेश चंद्र जोशी- राम कन्या जोशी, महेश चंद्र कंथारिया- सुशीला पारीक, ओमप्रकाश पारीक- कमला पारीक, चंद्र पारीक – सीता देवी पारीक, नंद भंवर पारीक- सूर्यकांता पारीक, उत्तम चंद पारीक- शकुंतला पारीक, कन्हैया लाल जोशी- सुमित्रा जोशी, गोपाल कृष्ण व्यास-सावित्री व्यास, सुरेंद्र कुमार पारीक- प्रभा पारीक, रमेश चंद पारीक-प्रेम देवी पारीक, ओम प्रकाश पारीक- कांता पारीक, सुभाष चंद्र पारीक- सरस्वती पारीक, श्याम सुंदर पारीक- सुलोचना पारीक, प्रहलाद कुमार पारीक- शशिकला पारीक, प्रमोद कुमार पारीक- जेठी पारीक।

admin
Author: admin